
कतर्निया घाट के ककरहा रेंज में डीएफओ के निर्देश पर गस्त के लिए निकली वन विभाग की टीम ने एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान पॉलिथीन के बैग में उसके पास से पांच रेड सेंडबोआ दोमुहा सांप मिले हैं। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत बताई जा रही है। तस्कर के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया गया है।
यूपी के बहराइच जिले में शनिवार को वन विभाग की टीम डीएफओ के नेतृत्व में गस्त पर निकली थी। टीम ने जंगल में एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से पॉलिथीन के एक बैग में पांच रेड सेंडबोआ सांप मिले। उसे हिरासत में लेकर वन विभाग के कार्यालय लाया गया। उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर उसे जेल भेज दिया गया। वन्यजीवों की तस्करी रोकने के लिए डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम लगातार जंगलों के आसपास छानबीन कर रही है। बता दें कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ आकाशदीप वधावन के निर्देश पर शनिवार को ककरहा रेंज के वन कर्मियों द्वारा जंगल में गश्त की जा रही थी। डीएफओ ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है। जबकि बैग, प्लास्टिक झोला और 250 रुपए को सीज कर दिया गया है। तस्कर की पहचान रूपईडीहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर करिंगा निवासी बाबू पुत्र मुनीम के रूप में हुई है। डीएफओ ने बताया कि सेंड बोआ सांप काफी कीमती होता है। इसकी डिमांड विदेशों में अधिक है।
Published on:
09 Sept 2023 09:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
