18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich : सेंडबोआ सांपों के साथ तस्कर गिरफ्तार, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जानिए इनकी कीमत

बहराइच जिले के कतर्निया घाट के ककरहा रेंज में वन विभाग की टीम ने गस्त के दौरान एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार किया है। उसके पास से पॉलिथीन के बैग में सेंडबोआ सांप मिला है। तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन सांपों की कीमत काफी महंगी बताई जा रही है।    

less than 1 minute read
Google source verification
screenshot_20230909-215751_whatsapp.jpg

कतर्निया घाट के ककरहा रेंज में डीएफओ के निर्देश पर गस्त के लिए निकली वन विभाग की टीम ने एक वन्य जीव तस्कर को गिरफ्तार कर तलाशी के दौरान पॉलिथीन के बैग में उसके पास से पांच रेड सेंडबोआ दोमुहा सांप मिले हैं। जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए कीमत बताई जा रही है। तस्कर के खिलाफ मुकदमा लिखकर जेल भेज दिया गया है।

यूपी के बहराइच जिले में शनिवार को वन विभाग की टीम डीएफओ के नेतृत्व में गस्त पर निकली थी। टीम ने जंगल में एक व्यक्ति को पकड़ा जिसके पास से पॉलिथीन के एक बैग में पांच रेड सेंडबोआ सांप मिले। उसे हिरासत में लेकर वन विभाग के कार्यालय लाया गया। उसके खिलाफ मुकदमा लिखकर उसे जेल भेज दिया गया। वन्यजीवों की तस्करी रोकने के लिए डीएफओ के निर्देश पर वन विभाग की टीम लगातार जंगलों के आसपास छानबीन कर रही है। बता दें कि कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ आकाशदीप वधावन के निर्देश पर शनिवार को ककरहा रेंज के वन कर्मियों द्वारा जंगल में गश्त की जा रही थी। डीएफओ ने बताया कि तस्कर के विरुद्ध रेंज केस दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद सांपों को जंगल में छोड़ दिया गया है। जबकि बैग, प्लास्टिक झोला और 250 रुपए को सीज कर दिया गया है। तस्कर की पहचान रूपईडीहा थाना क्षेत्र के भगवानपुर करिंगा निवासी बाबू पुत्र मुनीम के रूप में हुई है। डीएफओ ने बताया कि सेंड बोआ सांप काफी कीमती होता है। इसकी डिमांड विदेशों में अधिक है।