8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहराइच दंगा: एसपी वृंदा शुक्ला का बयान आया सामने, बोलीं- ‘हमने पूरी ताकत लगा दी’, जानें क्या है ग्राउंड जीरो का हाल

Bahraich Violence: रविवार को मंसूर गांव के महाराजगंज इलाके में दुर्गा प्रतिमा के विसर्जन के लिए एक जुलूस निकाला गया था। इस दौरान हुई हिंसा में एक युवक की जान चली गई। पथराव में करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Bahraich Voilance News

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश के बहराइच में रविवार की रात से ही हिंसक घटनाएं हो रही हैं। गुस्साई भीड़ ने ना सिर्फ बाइक के शोरुम में आग लगाई बल्कि एक हॉस्पिटल को भी आग लगाने की सूचना मिल रही है।

दो पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज

बहराइच युवक की मौत की खबर फैलते ही पूरे जिले में हड़कंप मच गया। लोग सड़कों पर उतर आए और धरना प्रदर्शन करने लगे। भयानक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी बल प्रयोग करना पड़ा। एसपी वृंदा शुक्ला ने इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया है। दर्जनों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।

यह भी पढ़ें: सुलगता बहराइच! चारों तरफ शोर और हंगामा, बाइक शोरूम के साथ हॉस्पिटल को लगाई आग

बाइक शोरूम और दुकानों में आगजनी

प्रदर्शनकारियों ने एक बाइक शोरूम में आग लगा दी और अस्पताल में भी तोड़फोड़ की है। इस आगजनी में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है। कई दुकानों में भी तोड़फोड़ की सूचना आ रही है। सोशल मीडिया पर आए वीडियो में लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते दिख रहे हैं। मौके से वाहनों में आग लगाए जाने की भी सूचना आ रही है। जानकारी सामने आ रही है कि स्थिती को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैस से गोले भी छोड़े गए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कराया जा रहा था धर्म परिवर्तन, दो पादरी गिरफ्तार

एसपी वृंदा शुक्ला ने क्या कहा?

बहराइच की घटना पर बहराइच की एसपी वृंदा शुक्ला कहती हैं, ‘हम पूरी स्थिति पर नियंत्रण पा रहे हैं। हमने अपनी पूरी ताकत लगा दी है। हम उन सभी उपद्रवियों को तितर बितर करने की कोशिश कर रहे हैं जो परेशानी पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। स्थिति नियंत्रण में है।’