
बहराइच. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर के मामले को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्या के बाद अब बहराइच से बीजेपी सांसद सावित्री बाई फुले ने बड़ा बयान दिया है। गौरतलब है कि पिछले दिनों स्वामी प्रसाद मौर्या के बयान के बाद से उन पर पक्ष-विपक्ष तीखे हमले कर रहा है।
सांसद सावित्री बाई फुले ने जिन्ना की तस्वीर पर छिड़े विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि देश की आजादी में हिन्दू , मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी जाति धर्म के लोगों का अभीष्ट योगदान है। इस नजरिये से देश की आजादी में अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले हर एक क्रांतिकारी को बराबर का सम्मान मिलने का अधिकार है।
भाजपा सांसद ने कहा कि देश को आजाद कराने में जिस भी धर्म समुदाय के लोगों ने योगदान दिया है, उनका हर हाल में सम्मान होना चाहिये, वो चाहे किसी भी धर्म, जाति, या समुदाय से ताल्लुक रखते हों।
गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में पाकिस्तान के जनक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर मामले में जमकर हंगामा हुआ। पिछले कई दिनों से अलीगढ़ का माहौल तल्ख़ नजर आ रहा है। मौके पर उपजे विवादित हालात को काबू में करने के लिये तमाम सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही भारी पुलिस बल का दस्ता जगह-जगह पर तैनात कर दिया गया है। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के बाबे सैयद गेट पर आक्रोशित छात्र गुटों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले तमाम आक्रोशित छात्रों की मांग है कि जब तक स्थानीय हिन्दू संगठन के कार्यकर्तओं और सांसद सतीश गौतम के इशारे पर उपद्रव मचाने वाले उपद्रवियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता तब तलक छात्रों का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा।
देखें वीडियो...
Published on:
06 May 2018 03:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
