16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मायावती का बड़ा बयान- बीजेपी का मकसद सिर्फ चुनाव जीतना, SC-ST एक्ट पर कही ये बात

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा- मोदी सरकार सिर्फ चुनाव जीतने में व्यस्त है, जनता की समस्याओं से कुछ लेना देना नहीं...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

May 04, 2018

Mayawati

लखनऊ. बसपा सुप्रीमो मायावती ने केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम विलास पासवान के उस बयान पर करारा जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने मायावती को दलित विरोधी करार दिया था। मायावती ने कहा कि राम विलास पासवान जैसे मंत्रियों की दलित विरोधी भूमिका शर्मनाक है। बता दें कि भारत सरकार के उपभोक्ता मामलों, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण मंत्री राम विलास पासवान गुरुवार को लखनऊ में थे। इस दौरान उन्होंने मायावती पर एक के बाद एक कई तीखे शब्दबाण छोड़े थे। पासवान के बयान से खफा मायावती ने शुक्रवार को उन पर जमकर बरसीं।

एससी-एसटी एक्ट के मुद्दे पर रामविलास पासवान के आरोपों पर जवाब देते हुए मायावती ने कहा कि इस कानून को निष्क्रिय बनाने में केंद्र सरकार का ढुलमुल रवैया दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार इस गंभीर समस्या का समाधान निकालने में असमर्थ साबित हुई है।

यह भी पढ़ें : मायावती पर ये क्या बोल गये केंद्रीय मंत्री पासवान! SC-ST एक्ट पर भी दिया बड़ा बयान, मचा हड़कंप

कोरी बयानबाजी कर रही भाजपा
मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी की सरकार में दलित, पिछड़े वर्ग के साथ मुस्लिमों व अपर कास्ट के गरीबों का सम्मान हुआ है। उनकी सरकार के कामकाज कोरी बयानबाजी से निपटाया नहीं जा सकता है। उन्होंने कहा कि पदोन्नति में आरक्षण के मुद्दे पर भी मोदी सरकार भी भूमिका निगेटिव ही रही है।

बीजेपी का मकसद सिर्फ चुनाव जीतना है
यूपी में आंधी-तूफान से मौतों पर संवेदनायें जताते हुए पर बसपा सुप्रीमो ने कहा कि बीजेपी सरकार का मकसद सिर्फ चुनाव जीतना है, जनता के हितों से उसे कुछ भी लेना-देना नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में तूफान से भारी तबाही हूई है और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर्नाटक की चुनावी राजनीति में व्यस्त हैं।

यह भी पढ़ें : स्वामी प्रसाद मौर्या ने बढ़ाई बीजेपी की मुसीबत, विरोधियों के घेरे में फंसे सीएम योगी आदित्यनाथ