28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तराई में घूम रहा है चंदन तस्करों का गिरोह, अफसरों के बंग्ले भी महफूज नहीं 

हिमालय की तलहटी वाले तराई के जिलों की आबोहवा कहीं न कहीं बेशकीमती चन्दन के पेड़ों की जलवायु के लिए काफी मुफीद मानी जाती है

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Dec 25, 2016

bahraich

bahraich

बहराइच. हिमालय की तलहटी वाले तराई के जिलों की आबोहवा कहीं न कहीं बेशकीमती चन्दन के पेड़ों की जलवायु के लिए काफी मुफीद मानी जाती है। शायद इसलिए तराई के जिलों के तमाम बड़े आलाधिकारियों के बंगलों में आज भी तमाम चन्दन के बेशकीमती पेड़ अपनी शीतलता का अहसास करा रहे हैं। लेकिन पिछले काफी समय से तराई के कई जिलों के जिलाधिकारी से लेकर तमाम आला अफसरों के बंगलों के हरे भरे गार्डन की शोभा बढ़ाने वाले लगे चन्दन के पेंड़ों पर किसी चन्दन तस्कर गिरोह की काली नजर इस कदर अपना कमाल दिखा रही है कि कड़ी सुरक्षा पहरे की निगहबानी में भी ये गिरोह पलक झपकते ही लाखों के बेशकीमती चन्दन के पेंड़ों को रातों रात गायब करने का खुद में एक अलग माद्दा रखता हैं। इस बात का जिक्र हम इसलिए कर रहे हैं कि इस गिरोह ने अब तक सीमावर्ती जिले बहराइच से लेकर लखीमपुर, सीतापुर, पीलीभीत,बाराबंकी, श्रावस्ती,बलरामपुर, सहित तमाम जिलों के जिलाधिकारी से लेकर जिला जज DFO,CMO, सहित कई बड़े अफसरों के बंगलों को निशाना बनाकर चन्दन तस्कर का ये शातिर गिरोह अब तक कई बार अपने मंसूबो में कामयाब हो चुका है।


जिसकी भनक किसी भी एजेंसी को नहीं लग सकी, एक बार फिर इस चन्दन तस्कर गिरोह ने तमाम सुरक्षा एजेंसियों को चुनौती देते हुए जिलाधिकारी बहराइच अभय के बंगले से 2 चन्दन के पेंड़ों को गयाब कर अपने मिशन में कामयाब हो गए। यही नहीं इस गिरोह ने डीएफअो कतर्नियां के बंगले में लगे एक चन्दन के पेंड़ को भी बड़ी आसानी से काटने में कामयाब हो गए। किसी को भनक तक नहीं लग सकी। इस बात का खुलासा तब हुआ जब जिलाधिकारी बहराइच अभय ने अपने बेड रूम के पास लगे चन्दन के पेंड़ को गायब पाया और ड्यूटी पर लगे सुरक्षा गार्डों से मामले की पूछताछ शुरू की।

फिर क्या था पूरी घटना जंगल में आग की तरह फ़ैल गयी, जिसमें जिलाधिकारी पर होमगार्डों की पिटाई का भी संगीन आरोप लगा जिसके विरोध में पूरा होमगार्ड संघ पिछले 4 दिनों से धरने पर जमा हुआ है। इस मामले की जांच करने पहुंचे देवीपाटन मंडल के कमिश्नर सुधीर दीक्षित ने भी बताया कि कोई गिरोह जरूर सक्रिय है। जो अफसरों के बंगलों से चन्दन का सफाया करने का काम कर रहा है। जिसकी धरपकड़ के लिए एसअोजी की टीम को एसपी बहराइच द्वारा लगाया गया है। ये कोई पहला वाकिया नहीं इससे पहले भी डीएम आवास से चोरों के गिरोह ने चन्दन के पेड़ों पर अपनी हाथ सफाई का फंडा आजमा चुके हैं, वहीं इस गंभीर प्रकरण पर बहराइच के डीएफअो का कहना है कि चन्दन के पेंड़ों की कीमत काफी महंगी होती है। इसमें कोई संदेह नही की इस गिरोह के तार कन्नौज से जुड़े हों, क्योंकि चंदन की खुसबू बिखेरने वाला इत्र बंनाने के लिए चन्दन तस्करों का गिरोह शायद सेंसटिव जोन में लगे पेंड़ों पर अपना हाथ सफायी का दांव आजमाने से बाज नहीं आ रहा।

यहीं नही डीएफअो बहराइच ने ये भी बताया कि ये गिरोह इतना एक्सपर्ट गिरोह है कि महज 10 मिनट में ही पेड़ की सफाई करने का अपने आप में तगड़ा हुनर रखता है, यूं कहें तो आंखों में काजल की चोरी की तरह चन्दन के पेड़ों को पलक झपकते ही ये गिरोह बड़ी आसानी से गायब कर सकता है। अब देखना है कि अफसरों के बंगलों पर लगे चन्दन के पेंड़ों पर डाका डालने वाला गिरोह कब तलक पुलिस के फंदे में फंसता है। या फिर किसी नए बड़े अफसर के बंगले पर लगे चन्दन के पेंड़ों पर अपना आरा चलाने में एक बार कामयाब होता है।