श्रावस्ती जिले की गिलौला थाना क्षेत्र के निवासी राम धीरज उर्फ राम तीरथ उम्र 70 वर्ष पुत्र संतराम को दहेज हत्या के एक मामले में पुत्र पत्नी के साथ बीते 30 जून को जेल भेजा गया था। जेल में अचानक तबीयत खराब होने पर राम धीरज को जिला अस्पताल लाया गया जहां पर उनकी मौत हो गई। बंदी की मौत के बाद जेल प्रशासन ने जेल में निरुद्ध पत्नी और पुत्र के साथ गांव पर रह रहे परिजनों को सूचना दिया। सूचना मिलने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया। परिजन और गांव के अन्य कुछ लोग आनन- फानन में बहराइच जिला अस्पताल पहुंचे। जहां पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
जेल अधीक्षक बोले- जिला अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि अचानक उसकी तबियत बिगड़ी। जेल में प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल बहराइच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान विचाराधीन बंदी की मौत हो गई। जिस पर परिवार को सूचना दी गई। परिवार के लोग बहराइच जिला अस्पताल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। जेल अधीक्षक ने बताया कि अभी जेल में सवा दो माह पहले उसे जेल भेजा गया था।