बहराइच. इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रदेश की सपा सरकार ने विकास की गाथा लिखने में पिछली तमाम सरकारों का रिकार्ड अपने कारनामों की बदौलत ध्वस्त किया है। वहीं सपा सरकार में युवा जोश की मिसाल के तौर पर अपनी छाप बिखेर रहे यूपी सरकार के परिवहन मंत्री यासर शाह ने अपने गृह जनपद बहराइच की तरक्की और विकास के लिए बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, स्वास्थ के साथ-साथ परिवहन सेवा के विस्तार के मामले में जितना कार्य कर दिखाया वैसा अब तक की सरकार में लोगों के लिए ये बुनियादी सुविधाएं किसी सपने से कम नही थीं।