14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये परिवहन मंत्री यासर शाह ने जिले में क्या दी सौगात!

इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रदेश की सपा सरकार ने विकास की गाथा लिखने में पिछली तमाम सरकारों का रिकार्ड अपने कारनामों की बदौलत ध्वस्त किया है। 

3 min read
Google source verification

image

Abhishek Gupta

Sep 25, 2016

Yasir Shah

Yasir Shah

बहराइच. इसमें कोई संदेह नहीं कि प्रदेश की सपा सरकार ने विकास की गाथा लिखने में पिछली तमाम सरकारों का रिकार्ड अपने कारनामों की बदौलत ध्वस्त किया है। वहीं सपा सरकार में युवा जोश की मिसाल के तौर पर अपनी छाप बिखेर रहे यूपी सरकार के परिवहन मंत्री यासर शाह ने अपने गृह जनपद बहराइच की तरक्की और विकास के लिए बिजली, पानी, सड़क, स्कूल, स्वास्थ के साथ-साथ परिवहन सेवा के विस्तार के मामले में जितना कार्य कर दिखाया वैसा अब तक की सरकार में लोगों के लिए ये बुनियादी सुविधाएं किसी सपने से कम नही थीं।

2012 के विधानसभा चुनाव में पहली बार मटेरा विधान सभा सीट से सपा के टिकट से अपनी जीत का परचम लहराकर MLA बने इस युवा जनप्रतिनिधि की सरलता और मृदुभाषी अंदाज ने न सिर्फ जनता के दिल पर अपना राज कायम कर रखा है बल्कि सूबे की सरकार के मुखिया अखलेश यादव के हर भरोसे पर खरे उतरने की ही बदौलत आज सरकार में इनका कद वरिष्ठ नेताओं के साथ सम्मान से लिया जाता है, प्रदेश सरकार ने यासर शाह को पहले ऊर्जा मंत्री का जिम्मा सौंपा जिसकी जिम्मेदारी संभालते ही इस युवा मंत्री ने बिजली के क्षेत्र में इस कदर दिन रात अपने फर्ज की अदायगी का कार्य कर दिखाया कि जिले से लेकर प्रदेश की आवाम को बिजली की समस्या से निदान मिल गया।

यहाँ तक की बहराइच में मेट्रो ट्रेन की तर्ज पर जमीन के अंदर से बिजली आपूर्ति करने का काम किया है जो कार्य कहीं न कही तारीफ के काबिल है, इसके बाद सरकार के मुखिया ने इस युवा चेहरे को परिवहन मंत्री का जिम्मा सौंपा जिसमें परिवहन के क्षेत्र में लगातार आवाम को सुविधाओं का तोहफा देने में मंत्री यासर शाह दिन रात एक कर तन मन धन के साथ अपने मिशन में जुटे हुए हैं।

इसी कड़ी में बहराइच जिले के रिसिया इलाके में विद्युत उपकेन्द्र का लोकार्पण परिवहन मंत्री यासर शाह ने अपने कर कमलों से किया । रिसिया के फीडरों की लम्बाई एवं अधि-भारिता को कम किये जाने के उद्देश्य से 269.14 लाख रूपये की लागत से निर्मित 33/11 केवी विद्युत उपकेन्द्र ‘‘कटिलिया चैराहा’’ विद्युत उप केन्द्र का लोकार्पण करते हुए प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) यासर शाह ने कहा कि इससे पूरे क्षेत्र में विकास की रोशनी आयेगी।

परिवहन मंत्री श्री शाह ने कहा कि जनपद की बिजली व्यवस्था सन्तोष जनक नहीं थी, परन्तु विगत 4.5 वर्षों में बिजली के क्षेत्र में काफी काम हुआ है। जनपद के विभिन्न स्थानों पर जहां विद्युत उपकेन्द्रों का निर्माण हुआ है वहीं लखनऊ रोड पर 220 केवीए विद्युत केन्द्र की स्थापना भी की गयी है। इसके अलावा बहराइच नगर में अन्डर ग्राउण्ड केबलिंग का कार्य भी प्रगति पर है। जिससे जिले में 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने में किसी प्रकार की समस्या नहीं आयेगी।

इस अवसर पर उन्होंने बहराइच और मटेरा क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराये जाने की घोषणा की। इसके अलावा रिसिया बाजार में रोडवेज बस डिपो स्थापित किया जा रहा है, जहां पर 20 नई बसों की व्यवस्था की गयी है जिससे इस क्षेत्र के लोगों को बड़े-बड़े शहरों में आने-जाने की सुविधा हो जायेगी। श्री शाह ने कहा कि बालिका माॅडल इण्टर कॉलेज की स्थापना की जा रही है जिससे क्षेत्र में बालिकाओं की शिक्षा की समस्या का समाधान हो जायेगा।

उन्होंने यह भी बताया कि गोकुलपुर चैराहा से मिर्जापुर चैराहा तक तथा मटेरा से नवाबगंज तक सड़क के मरम्मत की स्वीकृति प्रदान हो गयी है, शीघ्र हीं इन सड़कों की मरम्मत का कार्य प्रारम्भ हो जायेगा। बहराइच नगर में ट्रामा सेन्टर के निर्माण का कार्य भी जल्द ही पूरा हो जायेगा तथा मेडिकल कॉलेज के लिए भूमि की व्यवस्था कर ली गयी है। बजट प्राप्त होते ही निर्माण कार्य भी प्रारम्भ करा दिया जायेगा।