
high voltage Line
बहराइच. बहराइच में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं। यहां शादी के टेंट में 11 हजार हाई वोल्टेज तार का करंट उतरने से 3 रिश्तेदारों की मौके पर ही मौत हो गई व दो गंभीर रूप से झुलस गए, जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में कराया जा रहा है।
यह था मामला-
मामला थाना पयागपुर क्षेत्र के ग्राम हसुआ पारा का है, जहां प्रमोद शुक्ला की पुत्री की शादी के लिए टेंट लगाया जा रहा था। मौसम खराब होने के कारण पूर्व में लगाए गए टेंट का स्थान परिवर्तन किया जा रहा था। इसी दौरान ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्टेज हाईटेंशन विद्युत लाइन से टेंट संपर्क में आ गया। टेंट को थामे प्रमोद शुक्ला के रिश्तेदार, राजकुमार मिश्र पुत्र राम नारायण मिश्र (50), अमरेंद्र मिश्र पुत्र शिव कुमार मिश्र (30), कंटू तिवारी उर्फ भगवानदीन पुत्र चेतराम तिवारी (32), राजेश पाण्डेय पुत्र जगदीश व रमेश पुत्र नगेशर बुरी तरह झुलस गए। उपचार के लिए मौके पर मौजूद लोगों ने सभी को स्थानीय चिकित्सक पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने राजकुमार मिश्र, अमरेंद्र मिश्र व कंटू तिवारी उर्फ भगवानदीन की मृत घोषित कर दिया। जबकि राजेश पाण्डेय व रमेश निवासीगण का इलाज चल रहा है।
शवों को घर ले गए परिजन-
मृतकों के परिजन बिना स्थानीय पुलिस को सूचना दिये शवों को श्रावस्ती में अपने निवास स्थान लेकर चले गये हैं। घटना की सूचना प्राप्त होने पर पयागपुर पुलिस टीम को आवश्यक विधिक कार्यवाही के लिये श्रावस्ती भेजा गया है। तीनों मृतक श्रावस्ती जिले के भिनगा कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हैं।
Published on:
19 May 2021 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
