
IMD wether update: यूपी में मानसून का सफर समाप्त हो गया है। फिलहाल अब भारी बारिश की इस हफ्ते कोई संभावना नहीं है। आसमान में बादलों के लुका छुपी का खेल अभी कुछ दिनों तक चलता रहेगा। इस दौरान पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। मौसम पूरी तरह से सामान्य रहने की उम्मीद है। अक्टूबर के पहले सप्ताह में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। सुबह शाम हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा। आद्रता अधिक होने के कारण दिन में उमस अभी परेशान करेगी। तापमान में अब गिरावट देखने को मिलेगी।
IMD Weather update: पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित पूरे पूर्वी यूपी में मानसून पल-पल रंग बदल रहा है। बादलों के लुका छुपी का खेल जारी रहेगा। मानसून के 4 महीने का सफर समाप्त हो गया है। यानी मानसून की अब पूरी तरह से विदाई हो चुकी है। बंगाल की खाड़ी में एक बार निम्न हवाओं का दबाव बनने से नमी भरी पुरवइया हवा चलने की उम्मीद है। आद्रता होने के कारण दिन में तेज धूप निकलने से उमस भरी गर्मी अभी कुछ दिनों तक दिन में सताएगी। फिलहाल इस पूरे हफ्ते भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है। यूपी के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। 30 सितंबर के बाद यानी 1 अक्टूबर से तापमान में बड़ा परिवर्तन देखने को मिल सकता है।
इन जिलों में बादलों के लुका छुपी का खेल रहेगा जारी
गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महाराजगंज, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, मऊ, संत कबीर नगर, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर, अमेठी, बाराबंकी, चंदौली, गाजीपुर, वाराणसी, जौनपुर सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में इस हफ्ते बादलों के लुका छुपी के बीच मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।
Published on:
27 Sept 2023 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
