18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bahraich : …जब लालच में फंस गया आमदखोर तेंदुआ, पिंजरे में हुआ कैद, देखें वीडियो

Bahraich में वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद दो मासूम बच्चों की जान लेने वाली मादा तेंदुआ को पिंजरे में दबोच लिया

less than 1 minute read
Google source verification
leopard caught by forest department team in bahraich

Bahraich : ...जब लालच में फंस गया आमदखोर तेंदुआ, पिंजरे में हुआ कैद, देखें वीडियो

बहराइच. Bahraich जनपद के कतर्निया जंगल से सटे चंदनपुर गांव के 02 मासूम बच्चों की जान लेने वाली मादा तेंदुआ को वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत बाद पिंजरे में दबोच लिया। तेंदुए के पकड़े जाने से आसपास के ग्रामीणों के साथ ही वन विभाग की टीम ने राहत की सांस ली है। चंदनपुर के कलंदरपुर रहने वाले देवतादीन की छह वर्षीय बेटी अंशिका को तेंदुए ने घर में घुसकर अपना निवाला बना लिया था। इससे पहले तेंदुए ने महज एक रोज पहले ही चंदनपुर गांव के छह वर्षीय बच्चे अभिनंदन पर हमला कर मार डाला था। एक ही गांव में ताबड़तोड़ दो घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत फैल गई थी।

डीएफओ कतर्नियाघाट आकाशदीप बधावन ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटनास्थल से सटे गन्ने के खेत में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजरा लगवाया था। पिंजरे में चारे के तौर पर बकरी को बांधा गया था। बकरी के शिकार के लालच में आई मादा तेंदुआ पिंजरे में कैद हो गई। पकड़ी गई तेंदुआ की उम्र दो से ढाई वर्ष के बीच आंकी गई है। मादा तेंदुआ पूर्ण वयस्क और स्वस्थ है। तेंदुए का मेडिकल परीक्षण कर ट्रांस गेरुआ क्षेत्र में छोड़ा जाएगा।

यह भी पढ़ें : बिजली सी कौंधी और धम्म की आवाज के साथ टूट पड़े दो बाघ