16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lok sabha election 2024: बहराइच में तीन प्रत्याशियों के नामांकन खारिज, 10 प्रत्याशी मैदान में ठोकेंगे ताल

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बहराइच जिले में नामांकन की समय सीमा पूरा होने के बाद कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जांच के दौरान तीन प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया है। ऐसे में चुनाव में मैदान में मात्र 10 प्रत्याशी ही बचे हैं। अब बहराइच लोकसभा सीट से नामांकन पत्रों की जांच में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Lok Sabha Election 2024

बहराइच में नामांकन पत्रों की जांच करते अधिकारी

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर बहराइच जिले में नामांकन की समय सीमा पूरा होने के बाद कुल 13 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया था। जांच के दौरान तीन प्रत्याशियों का नामांकन खारिज कर दिया गया है। ऐसे में चुनाव में मैदान में मात्र 10 प्रत्याशी ही बचे हैं। अब बहराइच लोकसभा सीट से नामांकन पत्रों की जांच में 10 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र विधिमान्य पाये गये हैं।

बहराइच जिले में नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल के बाद दस नामांकन सही पाए गए हैं। रिटर्निंग ऑफिसर से मिली जानकारी के मुताबिक राजनीतिक दलों के अभ्यर्थी बीजेपी से आनंद कुमार, बसपा से डॉक्टर बृजेश कुमार, समाजवादी पार्टी से रमेश गौतम के नामांकन पत्र जांच पड़ताल के दौरान सही पाए गए हैं। इसके अलावा भारतीय आवाम पार्टी से अरविंद कुमार, बहुजन मुक्ति पार्टी से बेचूलाल, सरदार पटेल सिद्धांत पार्टी से राममिलन राष्ट्रधारक दल से रिंकू साहनी निर्दलीय उम्मीदवारों में जगराम, जनार्दन गोंड, रमेश वाल्मीकि के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 13 नामांकन पत्रों में तीन नामांकन पत्र कमी पाए जाने के कारण खारिज कर दिए गए हैं।