18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विधायक सहित डीएम और एसपी ने लगाया झाड़ू

स्वच्छता को लेकर अपील किया कि अपने घर-दुकान या आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखें।  

2 min read
Google source verification
Bahraich, Uttar Pradesh, India

श्रावस्ती विधायक ने कहा कि जब हमारे देश के प्रधानमंत्री हाथ में झाड़ू पकड़ कर सफाई कर सकते हैं तो क्या हम लोग अपने आसपास साफ सफाई नहीं कर सकते। हम लोगों को प्रधानमंत्री जी से सीख लेनी चाहिए और अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ बनाये रखना चाहिए। वहीं जिलाधिकारी दीपक मीणा व सीडीओ अवनीश राय ने भी खरगौरा मोड़ पर झाड़ू लगाकर श्रम दान किया। डीएम और सीडीओ को झाड़ू लगाता देख पास पड़ोस के सैकड़ों लोग इक_ा हो गए और उन्होंने भी साफ सफ़ाई में श्रमदान किया।

Bahraich, Uttar Pradesh, India

जिलाधिकारी दीपक मीणा ने कहा कि जिस प्रकार हम अपने घर की सफाई करके घर को साफ सुथरा रखते हैं वैसे हमें अपने आसपास के वातावरण को भी साफ सुथरा रखना चाहिए। सफाई कर्मी तो अपना काम करेंगे मगर हमें भी स्वच्छता के प्रति जागरूक रहकर नगर को स्वच्छ बनाना चाहिए। वहीं पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने भी पुलिस लाइन के पास हाथ मे झाड़ू पकड़कर साफ सफाई कर श्रम दान किया। एसपी के साथ अपर पुलिस अधीक्षक पी. राम व सीओ सहित सैकड़ों सिपाहियों ने भी झाड़ू लगाकर श्रमदान किया।

Bahraich, Uttar Pradesh, India

बता दें कि सोमवार दोपहर श्रावस्ती विधानसभा से बीजेपी विधायक राम फेरन पांडे अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं संग एआरटीओ आफिस पहुंचकर स्वच्छता में श्रमदान दिया और परिसर में झाड़ू लगा लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया।