20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाग-नागिन ने अकेले में किया डांस, देखें लाइव वीडियो

बहराइच जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर दो सांप के जोड़ों का जंगल के अंदर एकांतवास में आपस में लिपटकर मस्ती करता हुआ वीडियो वायरल हो रहा है।

2 min read
Google source verification
bahriach

नाग-नागिन ने अकेले में किया डांस, देखें लाइव वीडियो

बहराइच. बहराइच जिले में इन दिनों सोशल मीडिया पर दो सांप के जोड़ों का जंगल के अंदर एकांतवास में आपस में लिपटकर मस्ती करता हुआ एक अद्भुत डांस का वीडियो बड़ी तेजी के साथ फेसबुक, ट्वीटर, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, यूट्यूब सहित तमाम सोशल साइटों पर जमकर लाइक्स, 3शेयर और कमेंट बटोर रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ये वीडियो कतर्नियां फारेस्ट रेंज इलाके की मानी जा रही है। जिस तस्वीर को किसी राहगीर ने अपने मोबाईल कैमरे में कैप्चर करने के बाद सोशल साइटों, प्लेट फार्म पर शेयर की है। इस नजारे में साफ नजर आ रहा है कि करीब 5 फिट लंबे 2 किंग कोबरा सांपों की जोड़ी आपस में नागिन फ़िल्म की तर्ज पर आपस में लिपट कर डांस करते दिखाई पड़ हैं। यही नहीं सड़क के किनारे से राहगीरों और गाड़ियों के आने जाने की आवाजें भी सुनाई पड़ रही हैं लेकिन मस्ती की धुन में सराबोर नर मादा किंग कोबरा की जोड़ी मदमस्त होकर घनी झाड़ियों के बीच घण्टों लिपट-लिपट कर डांस करने में तल्लीन नजर आ रहे हैं।

इस घटना के बारे में कतर्नियां जंगल क्षेत्र के रहने वाले लोगों का कहना है कि ये तस्वीर जंगल से सटे गिरिजापुरी इलाके की है जहां पर गांव के रहने वाले किसी शख्स ने हिम्मत जुटाकर इस दुर्लभ तस्वीर को मोबाईल कैमरे में कैद करके सोशल साइटों में शेयर की है। वहीं इस प्रकरण के बारे में कतर्नियां फारेस्ट रेंज के अफसरों का कहना है कि ये सांपों के मीटिंग सीजन का समय है। जो एकांतवास में सहवास मुद्रा में नजर आ रहे हैं। वहीं इन सांपों की पहचान किंग कोबरा के रूप में हुई है। जिनमें एक नर और दूसरा मादा कोबरा सांप बताया जा रहा है। जंगल के अंदर सड़क किनारे घनी झाड़ियों के बीच दो विशालकाय सांपो की जोड़ी के आपस में लिपट लिपट कर घण्टों प्रेमालाप की मुद्रा में डांस करते नजारे को सड़क से निकलने वाले राहगीरों ने रुक रुक कर देखा वहीं किसी शख्स ने मौके की Live वीडियो बनाकर सोशल साइटों पर शेयर किया है। ये अद्भुत तस्वीर इन दिनों सोसल प्लेटफार्म पर बड़ी तेजी के साथ शेयर हो रही है।