18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

SP सभाराज ने पुलिस कर्मियों को दिया पैगाम, कहा – ब्रिटश हुकूमत का नहीं आज डिमॉक्रेसी का राज

2008 बैच के तेज तर्रार IPS अफसर सभाराज ने जिले की कमान संभालते ही अपनी समस्त टीम को शख्त निर्देश दिया है।

2 min read
Google source verification
bahraich

बहराइच. सीमावर्ती जिले बहराइच में बतौर पुलिस अधीक्षक के पद पर नई तैनाती पाने वाले 2008 बैच के तेज तर्रार IPS अफसर सभाराज ने जिले की कमान संभालते ही अपनी समस्त टीम को शख्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि दूर दराज से इंसाफ की दरकार लेकर थाने और कोतवाली में आने वाले फरियादियों की सुनवाई में हीलाहवाली बरतने वालों को किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मीडिया से मुखातिब होते हुए SP सभाराज ने कहा कि 'क्राइम अगेंस्ट वीमन' महिलाओं के विरुद्ध अपराध और बच्चों के साथ होने वाले अपराध पर शिकंजा कसना उनकी प्रथम प्राथमिकता होगी। इसके साथ ही समाज के निर्बल लोगों के साथ होने वाले अन्याय के खिलाफ शख्त एक्शन लेना उनकी पहली प्रथमिकता होगी। यहीं नहीं आवाम की सुरक्षा के साथ कि जन सुनवाई के मामले में पब्लिक का सटिशफ़ेक्शन सबसे जरूरी काम है क्योंकि जनता के विश्वास पर खुद को खरा साबित करना ही सबसे बड़ा मापदंड है।

काम हम बहुत करें लेकिन जनता का सटिशफ़ेक्शन लेबल न बढ़े तो हमारे काम का कोई मोल नहीं। इसलिए पुलिस का जनता में सटिशफ़ेक्शन लेबल मेंटेन करना सबसे बड़ी चुनौती है। पब्लिक की सुनवाई टॉप प्योरिटी पर होनी चाहिए। हमारी सबसे बड़ी परीक्षा यही है कि पब्लिक का सटिशफ़ेक्शन। हमारी वर्किंग इस प्रकार की हो कि हमारे काम से पब्लिक में सटिशफ़ेक्शन बढ़े और जनता हमसे किसी भी समय बेझिझक मिल सके । SP सभाराज ने ब्रिटिश काल की पुलिसिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि आजादी के पहले की पुलिसिंग और आज की पुलिसिंग में काफी अंतर है। 1947 के पहले ये देखा जाता था कि ब्रिटिश राज कैसे मेंटेन रहे और कैसे वो सुरक्षित रहे उस हिसाब से उनकी पालिसी बनती थी।लेकिन अब डेमोक्रेशी का राज है जनता सर्वोच्च है इस नजरिए से हमारा भाव होना चाहिए सेवा भाव। क्योकि हम सभी गवर्मेंट सर्वेंट हैं। और हमारा काम है पब्लिक को बेहतर सर्विस देना। किसी को कोई परेशानी होती है तभी थाना या कोतवाली आता है कोई अपना काम धाम छोड़कर आवश्यक नहीं आता है। पब्लिक की नजर में अच्छे हम तभी बन पायेंगे जब हम हमेशा उपलब्ध होंगें । कोई भी व्यक्ति आये उससे हमारी मुलाकात जरूर हो जाये ऐसा न हो कि हम हो भी और वो हमसे बिना मिले वापस लौट जाए। क्योकि दूर दराज से कोई भी फरियादी हमारी चौखट पर इंसाफ की उम्मीद बांध कर आता है और बिना मुलाकात वापस लौट जाए ये अच्छी बात नहीं।हमारा मेन फोकश रहेगा कि क्षेत्र में अमन चैन के साथ ही बेहतर कानून व्यवस्था कायम रहे। इन सब चीजों को धरातल पर कायम रखने के लिये सिर्फ पुलिस टीम ही नहीं मीडिया टीम के साथ ही जिले की आवाम बराबर की हिस्सेदार है। SP सभाराज ने कहा कि नियम कानून की कोई कमी नहीं है बस कानून की गाइड लाइनों को हम किस तरीके से बेहतर ढंग से उनका पालन कराने में सफल होते हैं। कुछ इस तरह बहराइच के नए पुलिस अधीक्षक ने बार्डर के जिले की कानून व्यवस्था को बेहतर तरीके से कंट्रोल करने का ये फलसफा बताया ।