26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बहराइच के रुपईडीहा बार्डर में पकड़ी गयी विदेशी शराब की खेप

जिसमें तराई के जिलों में ताल ठोकने वाले तमाम दल के प्रत्याशी मतदाताओं को फ्री की शराब बंटवा कर वोटों को अपने पाले में लाने की जोर आजमाइस में जुट गए हैं

2 min read
Google source verification

image

Ruchi Sharma

Jan 12, 2017

bahraich

bahraich

बहराइच. यूपी में होने वाले विधानसभा चुनाव के दौरान अपनी जीत का तमगा हासिल करने के लिए तमाम राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों द्वारा इस बार किसी भी कीमत पर अपनी जीत का झण्डा गाड़ने के मंसूबे से कोई भी पैतरा बाकि नहीं रखा जा रहा। जिसमें तराई के जिलों में ताल ठोकने वाले तमाम दल के प्रत्याशी मतदाताओं को फ्री की शराब बंटवा कर वोटों को अपने पाले में लाने की जोर आजमाइस में जुट गए हैं।

जिसमें तरह-तरह के प्रलोभनों का दांव चलकर मतदाताओं के वोटों की फसल काटने की जुगत में तमाम दलों के राजनीतिक पहलवान शराब की गंगा बहाने का दांव भी आजमाने से बाज नहीं आ रहे। चुनाव में खपाने के मकसद से नदी के कछार वाले इलाकों में अवैध शराब बनाने वाली भट्टियों का बाजार दिन रात धधक रहा है। यूं कहें चुनावी मौसम में तराई के जिले बहराइच में अवैध शराब का बाजार पूरे सबाब पर चल रहा है।

जिसपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग का महकमा ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान की कार्यवाही में जुटा हुआ है। जिसको लेकर अवैध शराब की सप्लाई की खपत में आड़े आ रही दिक्कत की पूर्ति कहीं न कहीं मित्र राष्ट्र की संज्ञा से नवाजा जाने वाला पड़ोसी मुल्क नेपाल की सौंफी शराब से पूरी की जा रही है। इसका फायदा दो देशों की खुली सीमा अवैध शराब के तस्करों के लिए इस इलाके में वरदान साबित हो रही है। जिसमें शराब माफिया अपने एजेंटों के जरिये प्रति शिफ्ट के हिसाब से दिए जाने वाले कमीशन के तौर पर तस्करी का काम बेधड़क कराने में जुटे हुए हैं, जो दिन रात बार्डर को लिंक करने वाले जंगल से लगे पगडंडियों के रास्ते नेपाल से भारत की सीमा में विदेशी शराब सप्लाई करने का काम करते देखे जा रहे हैं।

इसी प्रक्रिया में रुपईडीहा बार्डर पर लगी एसएसबी की 42 वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक सुकुमार देववर्मा और उनकी बटालियन के जवानों ने गस्त के दौरान बार्डर पिलर नम्बर 30/5 भारतीय सीमा के अंदर नेपाल से तस्करी कर लायी गयी।1000 नेपाली शराब की खेप के साथ बसभरिया बाबागंज निवासी रूद्र प्रताप और अमृतलाल नाम के दो तस्करों को गिफ्तार कर आबकारी महकमें के सुपुर्द कर दिया। ये बरामदगी साफ दिखा रही है कि आगामी चुनाव में मतदाताओं को लुभाने के लिए तमाम प्रत्याशी सिर्फ देशी ठर्रे की ही नही बल्कि नेपाली शराब की इन्ही टॉनिक के सहारे चुनाव की नैया पार लगाने का सपना आलाप रहे हैं।

ये भी पढ़ें

image

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग