जिसपर शिकंजा कसने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग का महकमा ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान की कार्यवाही में जुटा हुआ है। जिसको लेकर अवैध शराब की सप्लाई की खपत में आड़े आ रही दिक्कत की पूर्ति कहीं न कहीं मित्र राष्ट्र की संज्ञा से नवाजा जाने वाला पड़ोसी मुल्क नेपाल की सौंफी शराब से पूरी की जा रही है। इसका फायदा दो देशों की खुली सीमा अवैध शराब के तस्करों के लिए इस इलाके में वरदान साबित हो रही है। जिसमें शराब माफिया अपने एजेंटों के जरिये प्रति शिफ्ट के हिसाब से दिए जाने वाले कमीशन के तौर पर तस्करी का काम बेधड़क कराने में जुटे हुए हैं, जो दिन रात बार्डर को लिंक करने वाले जंगल से लगे पगडंडियों के रास्ते नेपाल से भारत की सीमा में विदेशी शराब सप्लाई करने का काम करते देखे जा रहे हैं।