26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी के इस जिले में महिलाओं ने धरना स्थल पर मनाया करवा चौथ का व्रत, जानिए ऐसा क्यों किया

पुरुषों के धरना स्थल पर मौजूद होने की वजह से महिलाएं धरना स्थल पर पहुंचकर करवा चौथ व्रत का पूजा पाठ किया। कलेक्ट्रेट परिसर का यह नजारा देख अफसर भी हैरान रहे।

less than 1 minute read
Google source verification
धरना स्थल पर महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत

धरना स्थल पर महिलाओं ने रखा करवा चौथ का व्रत

यूपी के इस जिले में धनगर समाज के लोग अपनी मांगों को लेकर बीते एक पखवाड़ा से कलेक्ट्रेट परिसर में धरना दे रहे हैं। पुरुषों के धरना स्थल पर मौजूद होने के कारण महिलाएं धरना स्थल पर पहुंच गई। सभी महिलाओं ने धरना स्थल पर विधि विधान से चंद्रमा की पूजा करने के बाद अपने पतियों के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत का समापन किया।

बहराइच जिले में राष्ट्रीय धनगर महासभा के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में बीते एक पखवाड़ा से धनगर समाज के लोग एससी एसटी प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर धरना दे रहे हैं। इनका यह धरना अनिश्चितकालीन के लिए चल रहा है। बुधवार यानी करवा चौथ के दिन धनगर समाज के लोग कलेक्ट्रेट परिसर में धरने पर बैठे थे। पत्तियों के धरना स्थल पर मौजूद होने के कारण महिलाएं भी धरना स्थल पर पहुंच गई। सभी महिलाओं ने धरना स्थल पर विधि विधान से पूजा अर्चन किया। इसके बाद अपने पतियों के हाथ से जल ग्रहण कर व्रत का समापन किया।

धनगर महासभा के मंडल अध्यक्ष बोले- जब तक प्रमाण पत्र जारी नहीं होगा तब तक चलेगा धरना

राष्ट्रीय धनगर महासभा के मंडल अध्यक्ष शिवनंदन धनगर और जिलाध्यक्ष बाल गोविंद धनगर ने अपने संयुक्त बयान में बताया कि शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षण करने के लिए महिलाओं ने धरना स्थल पर करवा चौथ का व्रत तोड़ा है। उन्होंने कहा कि जब तक सरकार तहसीलदारों को एससी एसटी प्रमाण पत्र जारी करने का आदेश नहीं देती है। तब तक हम लोगों का धरना चलता रहेगा।