
सांकेतिक फोटो
Up weather today update: मौसम विभाग में पूर्वी यूपी के जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना व्यक्त किया है। मंगलवार दिन में धूप निकलने के बाद शाम ढलते ही पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, जिलों में आसमान में बादल छा गए हैं। अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर तक मौसम ऐसे बना रहेगा। दिन में पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में भारी गिरावट होने की उम्मीद है।बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ का 5- 6 दिसंबर की देर रात से 7 दिसंबर तक विंध्य और आसपास के सुदूर दक्षिणी-पूर्वी उत्तर प्रदेश को प्रभाव दिख सकता है। इस इलाके में आसमान में सामान्यतया बादल छाए रहने और हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।
Up weather news: यूपी के इन जिलों में बारिश और कोहरे की चेतावनी
मौसम विभाग ने गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर नगर, लखनऊ, इटावा औरैया, हरदोई, बाराबंकी, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, बस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर कुशीनगर अंबेडकर नगर में बूंदाबांदी के आसार हैं। वही गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, नोएडा, और मुरादाबाद, समेत कई जिलों में बारिश के साथ 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है।
Up weather update: तापमान में भारी उलटफेर कभी ज्यादा तो कभी कम
यूपी में बीते तीन दिनों में तापमान में काफी उलट फेर देखने को मिला है शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा की न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया यह सामान्य से .5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहा।
Published on:
05 Dec 2023 07:48 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
