
सांकेतिक फोटो
UP Wether : बंगाल की खाड़ी में बन रहे कम दबाव क्षेत्र के कारण पूर्वी यूपी में lMD ने कुछ घंटे बाद लगातार दो दिनों तक झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया है। रविवार को तेज धूप निकलने से दिन में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल दिखे। बीते शनिवार को तेज गोंडा बहराइच के कुछ स्थानों पर हवाओं के साथ अच्छी बारिश हुई है।
UP Weather : यूपी से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। फिर भी मानसून पल-पल रंग बदल रहा है। मौसम विभाग भी मान रहा है कि मानसून की लगभग विदाई हो चुकी है। इसी बीच बंगाल की खाड़ी में तूफान उठने और कई सिस्टम एक्टिव होने से पूर्वी यूपी में एक बार फिर गोंडा बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। इस दौरान आंधी और कुछ स्थानों पर आकाशीय बिजली गिर सकती है। धूप होने के बाद भी तापमान में कोई अधिक बढ़ोतरी नहीं हुई। 3 अक्टूबर तक मानसून एक बार फिर अपना रौद्र रूप दिखा सकता है। 3 अक्टूबर के बाद मौसम के शुष्क रहने की संभावना है। अक्टूबर के पहले सप्ताह तक अभी गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि 15 अक्टूबर के बाद मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। सुबह शाम गुलाबी ठंड का एहसास होने की उम्मीद है।इस दौरान fog भी दस्तक देगा।
UP Weather: इन जिलों में दो दिनों तक झमाझम बारिश
मौसम विभाग ने पूर्वी यूपी के जिलों में 2 दिन यानी दो और तीन अक्टूबर को भारी बारिश आंधी तूफान बिजली गिरने के लिए अलर्ट किया है। इस दौरान बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, चित्रकूट में एक या दो स्थानों पर बारिश हो सकती है और प्रयागराज, जौनपुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, मिर्जापुर में कुछ स्थानों पर बारिश होने का अनुमान है।
Published on:
01 Oct 2023 06:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबहराइच
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
