19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

10 नवसाक्षरों ने दी साक्षरता मुल्याकंन की परीक्षा

मप्र शासन नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत कटंगी के शासकीय उमावि जराहमोहगांव केन्द्र में नवभारत साक्षरता मुल्यांकंन की परीक्षा का आयोजन 19 मार्च को किया गया। सुबह 10 से 5बजे तक परीक्षा आयोजित की गई।

Google source verification

बालाघाट. मप्र शासन नवभारत साक्षरता कार्यक्रम चला रही है। इसके तहत कटंगी के शासकीय उमावि जराहमोहगांव केन्द्र में नवभारत साक्षरता मुल्यांकंन की परीक्षा का आयोजन 19 मार्च को किया गया। सुबह 10 से 5बजे तक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें कुल 10 परीक्षार्थियों ने शामिल होकर पर्चा हल किया। सामाजिक चेतना केंद्र के अक्षर साथी छबि मरठे एवं लक्ष्मी आचरे, माहेश्वरी पंचेश्वर ने अपने-अपने नवसाक्षरों को साक्षरता परीक्षा में शामिल किए।
इन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के आदेश अनुसार नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के असाक्षरों को चिन्हित कर प्रौढ शिक्षा एप्स पर उनका पंजीयन किया गया था। उनके अध्यापन का कार्य अक्षर साथी उनकी बसाहटो में स्थित सामाजिक चेतना केंद्र में करवाते हैं। इन्होंने बताया कि जो असाक्षर नवसाक्षर हो चुके हैं, उनकी बुनियादी साक्षरता और संख्या ज्ञान के समझ के लिए पूरे प्रदेश में 19 मार्च को सुबह 10 से शाम 5 बजे तक यह साक्षरता परीक्षा का आयोजन किया गया। सामाजिक चेतना केंद्र अध्यक्ष प्राचार्य यूएस परते, प्रधान पाठक जेएन मडावी, जगदीश शरणाग, आरके गोंडाने, वंदना मेश्राम, गंगा बिसेन, पुनेश्वरी भगत, लोचनलाल टेंभरे, पीएस मसकोले ने साक्षरता मूल्यांकन की परीक्षा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराया। इस दौश्रान परीक्षा केन्द्र का निरीक्षण बीआरसी रविंद्र हरिनखेड़े, महेंद्र डेहरिया, बीएसी लोचन लाल पटले , ने किया।
इस दौरान सरपंच योगेश डोंगरे, सचिव भोजराज पोरगडे ने भी मूल्यांकन परीक्षा में शामिल होने के लिए नवसाक्षरों को प्रोत्साहित किया।