बालाघाट. शहर के जनपद कार्यालय में गुरूवार को रोजगार दिवस कार्यक्रम एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न कंपनियों ने 197 युवाओं का रोजगार के लिए चयन किया। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अशोक मेश्राम ने बताया कि कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से संचालित योजनान्तर्गत 01 नवंबर 2022 से 20 फरवरी 2023 तक 9645 हितग्राहियों को 52 करोड़ 64 लाख 17 हजार रुपए का ऋण स्वीकृत हुआ है। 9417 हितग्राहियों को 43 करोड़ 57 लाख 56 हजार रुपयों का ऋण वितरण किया गया। इस रोजगार मेले में प्रदेश की 11 कंपनियां शामिल हुई। मेले में 328 युवक-युवतियों ने अपना पंजीयन कराया था। मेले में आई हुई कंपनियों ने 197 युवक, युवतियों का विभिन्न पदों पर चयन किया है।