20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

2 दिनों तक 3 ट्रेने रहेगी रद्द, यात्रियों को होगी परेशानी

गोंदिया-जबलपुर-तिरोड़ी खंड की ट्रेने होंगी प्रभावितबालाघाट स्टेशन में निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों को किया गया है रद्द

2 min read
Google source verification
21_balaghat_102.jpg


बालाघाट. जिले में दो दिनों तक यात्री ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा। इससे न केवल यात्रियों को परेशानी होगी। बल्कि उन्हें बसों से महंगा सफर करना पड़ेगा। ट्रेनों के रद्द किए जाने को लेकर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आदेश भी जारी कर दिए है। विभाग ने बालाघाट स्टेशन में निर्माण कार्य के चलते ट्रेनों के परिचालन को रद्द किया है। निर्माण कार्य के चलते गोंदिया-जबलपुर-तिरोड़ी खंड की यात्री ट्रेने प्रभावित होंगी।
जानकारी के अनुसार बालाघाट रेलवे स्टेशन में विभाग ने निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत बालाघाट स्टेशन के समीप लेवल क्रॉसिंग गेड क्रमांक बीके-2 पर टॉवर, वैगन साइडिंग और इंटरलॉकिंग के लिए नॉन इंटर लॉकिंग से संबंधित कार्य किए जाएंगे। इस कारण जबलपुर-गोंदिया- तिरोड़ी रुट पर यात्री ट्रेनों का परिचालन नहीं किया जाएगा। इसके लिए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने आदेश भी जारी कर दिया है। विदित हो कि वर्तमान समय में बालाघाट से जबलुपर तक सीमित संख्या में यात्री ट्रेन का परिचालन हो रहा है। जिसके कारण बड़ी संख्या में लोग ट्रेन से आवागमन करते हैं। लेकिन दो दिनों तक इस रूट पर ट्रेन के रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
ये ट्रेनें होंगी प्रभावित
रेलवे के निर्माण कार्य के चलते ट्रेन क्रमांक 07801/07802 गोंदिया-तिरोड़ी-गोंदिया मेमू, 07821/07822 गोंदिया-तिरोड़ी-गोंदिया मेमू, 07829/07830 गोंदिया-गढ़ा-गोंदिया डेमू और 05713/07514 जबलपुर-गोंदिया-जबलुपर स्पेशल गाड़ी रद्द रहेगी। इसी तरह 07813/07814 तुमसर-बालाघाट-कटंगी डेमू यात्री स्पेशल कटंगी-बालाघाट के मध्य दोनों दिनों तक रद्द रहेगी।
बसों से करेंगे महंगा सफर
यात्री टे्रनों के परिचालन बंद होने से ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। खासतौर पर स्कूली और कॉलेज के विद्यार्थी इसमें शामिल है। इसी तरह बालाघाट से जबलपुर जाने वाले यात्रियों को भी काफी दिक्कतें होंगी। ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को बसों से महंगा सफर तय करना पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में बालाघाट से जबलपुर तक की यात्रा ट्रेन से कम पैसों में हो जाती है। लेकिन यात्री बसों का जबलपुर तक किराया अधिक है। जिसके कारण यात्रियों को अधिक दाम चुकाना पड़ेगा। इसी तरह कटंगी, तिरोड़ी, वारासिवनी क्षेत्र के स्कूली व कॉलेज के विद्यार्थियों को भी अधिक किराया देकर अपने गंतव्य स्थल तक पहुंचना पड़ेगा।