
बालाघाट. कटंगी विधानसभा अंतर्गत आने वाली खैरलांजी जनपद की ग्राम पंचायत गजपुर में शासकीय योजनाओं के तहत सरपंच, सचिव ने मिलकर करीब 50 लाख रुपए का घोटाला किया है। ऐसा आरोप ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2010 से लेकर वर्तमान समय तक तमाम शासकीय योजनाओं में भारी गोलमाल किया गया है। इस गोलमाल में जिला पंचायत सदस्य अरुणा गजभिए का नाम भी सामने आया है। चुकिं इनके नाम से भी मजदूरी भुगतान किया गया है। जिसका उल्लेख मस्टररोल में स्पष्ट हुआ है। इस पूरे मामले की शिकायत ग्रामीणों ने जनपद सीईओ, कलेक्टर, जिपं एवं सीएम हेल्पलाईन में की है।
बुधवार को गांव में ग्राम सभा के दौरान यह तमाम मुद्दे उठाए गए। जिसके बाद पंचायत समन्वयक अधिकारी केके पुसाम ने भरोसा दिया कि शीघ्र ही एक जांच दल का गठन कर पूरे मामले की जांच की जाएगी। वहीं ग्रामीणों ने बताया कि अगर प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा निष्पक्ष जांच नहीं की जाती तो वह न्यायालय की शरण में जाएंगे।
इन कार्यो में गोलमाल का आरोप
ग्रामीण देवीप्रसाद देशमुख, मिथेश देशमुख, मोहनलाल बागड़े, वासुदेव गजभिए, सुकराम राउत, तामेन्द्र देशमुख, भैयालाल चौधरी, प्रभात गौतम, ताराचंद सोनवाने, महेन्द्र पटले, राजाराम सोनवाने सहित अन्य ने बताया कि पंचायत के द्वारा स्टाप डेम, शौचालय निर्माण, प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाईस्कूल मैदान, बाजार चौक समतलीकरण कार्य में घोटाला किया गया है। इसके अलावा सेवलाल के खेत से अनुसुइया के खेत तक बिना कार्य के फर्जी मस्टर रोल बनाकर राशि आहरित की गई है। सुरजलाल से मुक्का भगत के घर तक ग्रेवल सड़क बनाने में भी भष्ट्राचार किया गया है। इस सड़क का निर्माण किए बगैर ही राशि निकाल ली गई है। इन विकास कार्यों के अलावा अन्य कार्यों में भी भष्ट्राचार का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है।
परिवार के नाम से आहरित की राशि
ग्रामीणों ने बताया कि जिला पंचायत सदस्य अरुणा गजभिए एवं उसके परिवार के सदस्यों के नाम पर भी मजदूरी भुगतान हुआ है। ग्रेवल रोड के मस्टर रोल में जिपं सदस्य एवं उनके परिवार के सदस्यों के द्वारा 6-6 दिन कार्य करना दिखाया गया है। इसी तरह खोवनलाल के खेत से अनुसया के खेत तक किए गए कार्य में भी जिपं सदस्य का नाम मस्टर रोल में दर्ज है। जबकि ग्रामीणों की माने तो उक्त दोनों कार्य हुए ही नहीं है। इन निर्माण कार्यों के नाम पर फर्जी मस्टर रोल बनाकर राशि का गबन किया गया है।
इनका कहना है।
ग्रामीणों ने जिन मामलों में शिकायत की है, उनमें कुछ मामले मेरे कार्यकाल से पूर्व के हैं। मेरे खिलाफ जिन मामलों में शिकायत की है। वह पूरी तरह से गलत है। जांच होनी चाहिए तभी सब कुछ स्पष्ट होगा।
ज्ञानेश रोकड़े, सचिव गजपुर
ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने अपनी शिकायत दर्ज कराई है। इन शिकायतों के लिए जनपद स्तर से एक जांच दल बनेगा। जो पूरे मामले की जांच करेगा। फिलहाल अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
केके पुसाम, पंचायत समन्वयक अधिकारी
पंचायत की कार्रवाई अवकाश होने की वजह से अब तक मेरे पास नहीं पहुंची है। ग्रामीणों की शिकायत पर निश्चित तौर से जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
एमआर मेहरा, सीईओ खैरलांजी जनपद
Published on:
11 Dec 2017 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
