6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्कूल से 6 कम्प्यूटर और 10 नग मॉनीटर चोरी

वारासिवनी नगर के वार्ड नंबर 5 स्थित शासकीय कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक स्कूल से अज्ञात चोरों ने 6 कम्प्यूटर और 10 नग मॉनीटर चोरी की।

less than 1 minute read
Google source verification
स्कूल से 6 कम्प्यूटर और 10 नग मॉनीटर चोरी

स्कूल से 6 कम्प्यूटर और 10 नग मॉनीटर चोरी

बालाघाट. वारासिवनी नगर के वार्ड नंबर 5 स्थित शासकीय कमला नेहरू उच्चतर माध्यमिक स्कूल से अज्ञात चोरों ने 6 कम्प्यूटर और 10 नग मॉनीटर चोरी की। जिसकी शिकायत थाना में स्कूल के प्राचार्य सीएल बडग़ैया ने दी। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 457,380 ताहि के तहत मामला कायम कर अज्ञात चोरों की पतासाजी की जा रही है।
इस संबंध में प्राचार्य बडग़ैया ने बताया कि चौकीदार द्वारा सूचना दी गई कि कम्प्यूटर शिक्षा के लिए उन्हें 10 कम्प्यूटर नगरपालिका की विशेष निधि से प्राप्त हुआ था। मार्च माह में यह कम्प्यूटर ब्रांडेड कंपनी के द्वारा डिलेवरी हुए थे। कम्प्यूटर इंजीनियर आकर कम्प्यूटर इंस्टाल करने वाला था लेकिन लाकडाउन के चलते यह कार्य नहीं हो पाया। जिसे 23 व 24 अप्रैल के दरम्यिान अज्ञात चोरों ने कम्प्यूटर रखे कमरे का दरवाजा तोड़ 6 कम्प्यूटर व 10 नग मॉनीटर चोरी कर ली।
इनका कहना है
कम्प्यूटर चोरी की शिकायत थाना में दी गई। जिसे गंभीरता से लेकर चोरों की पतासाजी की जा रही है और शीघ्र ही चोरों को पकडऩे प्रयास किया जा रहा है।
अनुराग प्रकाश, थाना प्रभारी