11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Ladli behna yojana – लाड़ली बहनों को मिलेगी नए साल की सौगात, खातों में डाले जा चुके 800 करोड़ रुपए

MP Ladli behna Yojana मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राज्य सरकार हर माह महिलाओं, युवतियों को आर्थिक मदद दे रही है।

2 min read
Google source verification
MP Ladli bahna Yojana

MP Ladli bahna Yojana

मध्यप्रदेश में लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत राज्य सरकार हर माह महिलाओं, युवतियों को आर्थिक मदद दे रही है। इसमें पात्र महिलाओं, युवतियों के बैंक खातों में 1250 रुपए अंतरित किए जाते हैं। प्रदेशभर में लाड़ली बहना योजना में करीब 1 करोड़ 29 लाख महिलाओं को हर माह लाभान्वित किया जा रहा है। जनवरी माह की किस्त के रूप में लाड़ली बहनों को इस बार 10 तारीख को नए साल की सौगात मिलेगी।। इसके अंतर्गत प्रदेश के बालाघाट जिले में भी लाखों महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा दी जा रही आर्थिक सहायता मिल रही है। जिला महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार इन महिलाओं के बैंक खातों में अब तक करीब 800 करोड़ रुपए डाले जा चुके हैं।

बालाघाट जिले में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत 3.50 लाख से अधिक महिलाओं, युवतियों के बैंक खातों में राशि डाली जा रही है। महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि लाड़ली बहनों के खातों में जनवरी माह की राशि भी 10 तारीख को अन्तरित की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: एमपी में बंद हो गईं बसें, कई जिलों में आवागमन ठप, जानिए कब तक थमे रहेंगे पहिए

महिला एवं बाल विकास विभाग बालाघाट के आंकड़ों के अनुसार जून 2023 से दिसबर 2024 तक लाड़ली बहना योजना अंतर्गत जिले की बहनों को कुल 799 करोड़ 32 लाख रुपए की राशि वितरित की जा चुकी है। जनवरी माह में बालाघाट जिले की लाड़ली बहनों के खातों में कुल 42 करोड़ 38 लाख 68 हजार रुपए की राशि डाली जाएगी।

जनवरी माह में बालाघाट जिले में कुल 3 लाख 50 हजार 948 लाभार्थी बहनों को राशि वितरित की जाएगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी के अनुसार इनमें जिले की सभी जनपदों की पात्र महिलाएं शामिल हैं।

बालाघाट के महिला एवं बाल विकास विभाग के आंकड़ों के अनुसार जिले की जनपद पंचायत बैहर की 19788, बालाघाट की 38092, बिरसा की 27451, कटंगी की 35399, खैरलांजी की 31852, किरनापुर की 38960, लालबर्रा की 37930, लांजी की 38901, परसवाड़ा की 22579 व वारासिवनी की 33592 महिलाएं लाड़ली बहना योजना में शामिल हैं। नगर पालिकाओं में बालाघाट नगर पालिका की 9018, मलाजखंड की 5938, वारासिवनी की 3845, नगर परिषद बैहर की 2704, कटंगी की 2465 और लांजी की 2434 महिलाएं योजना में शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।