
खेलो इंडिया यूथ गेम्स में 8 टीमें होंगी शामिल
बालाघाट. भारत सरकार और मध्य प्रदेश शासन के नेतृत्व में प्रदेश के 8 शहरों में खेलो इंडिया यूथ गेम्स आयोजित हो रहे हैं। इसमें बालाघाट भी शामिल है। बालाघाट जिले में महिला फुटबाल का आयोजन 1 से 10 फरवरी के बीच मुलना स्टेडियम में होगा। इस प्रतियोगिता में देश के विभिन्न राज्यों की 8 टीम शामिल होंगी।
जिला खेल अधिकारी कृष्ण कुमार चौरसिया ने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 से 18 वर्ष आयु वर्ग की बालिकाएं भाग लेंगी। प्रतियोगिता की टीमों को दो ग्रूप ए व बी में बांटा गया है। ग्रूप ए में दमन व दादरा, अरूणाचल प्रदेश, केरल व मध्यप्रदेश की टीम को रखा गया है। ग्रूप बी में बिहार, हरियाणा, पश्चिम बंगाल व मणीपुर की टीम को शामिल किया गया है। 1 फरवरी को दमन एवं दादरा के खिलाफ मध्यप्रदेश और अरूणाचल प्रदेश के विरूद्ध केरल की टीम खेलेगी। 3 को मध्यप्रदेश के विरूद्ध अरूणाचल प्रदेश, केरल के विरूद्ध दमन एवं दादरा की टीम खेलेगी। 5 को दमन एवं दादरा के विरूद्ध अरूणाचल प्रदेश, केरल के विरूद्ध मध्यप्रदेश की टीम खेलेगी। ग्रूप बी में 2 फरवरी को बिहार के विरूद्ध मणीपुर, हरियाणा के विरूद्ध पश्चिम बंगाल की टीम खेलेगी। 4 को मणिपुर के विरूद्ध हरियाणा, पश्चिम बंगाल के विरूद्ध बिहार की टीम खेलेगी। 6 को बिहार के विरूद्ध हरियाणा व पश्चिम बंगाल के विरूद्ध मणीपुर की टीम खेलेगी। 8 को सेमी फायनल और 10 फरवरी को फायनल मैच खेला जाएगा। उन्होंने बताया कि आमजन को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के संबंध में जागरूक करने खेलो इंडिया ट्रॉफी जिले के सभी विकासखंडों के हाई स्कूल, हायर सेकेंडरी स्कूलों में खिलाडिय़ों के बीच जा रही है। यह ट्राफी आज बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य विकासखंड बिरसा में जन जागरूकता के लिए बच्चों और खिलाडिय़ों के बीच पहुंची।
Published on:
11 Jan 2023 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
