
मंगेझरी और खुरसोड़ी के पुरुष शायरों के बीच हुआ जंगी मुकाबला
लालबर्रा. जिले के बालाघाट-सिवनी राज्य मार्ग क्रमांक 26 पर स्थित आदर्श ग्राम पंचायत कंजई के आदिवासी पवारी लोधी टोले में 35 वें वर्ष में एक दिवसीय दिन-रात मंडई और दुययम पुरुश शायरी का जंगी मुकाबले का आयोजन किया गया। पुरुश शायर ग्राम मंगेझरी वारासिवनी के साधुराम कटरे और खुरसोड़ी बालाघाट के गोविंद राम राउत के बीच हुआ। दोनों ही शायरों ने नर्तकों से नृत्य भी प्रस्तुत कराए। कार्यक्रम आनंद बिसेन के मार्गदर्शन कराया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कंजई सरपंच कामिनी बिसेन, प्रमुख अतिथि बालकृष्ण बिसेन, द्रुपसिंह धुर्वे, अनिल तुरकर, आशीष पटेल, छोटेलाल राउत, पंच दयाराम शंकर बोहने, बृजलाल तुरकर, अर्जुन मर्सकोले, भागवंता बाई बुरले, चंपाबाई उइके थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पालक शिक्षक संघ अध्यक्ष हरिचंद पंचेश्वर ने की।
इस अवसर पर सरपंच कामिनी बिसेन ने ग्राम के आदिवासी पवारी लोधी टोले के वरिष्ठ नागरिकों का अपनी ओर से तिलक वंदन कर शाल श्रीफल, पुष्पमाला से सम्मान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु मंडई आयोजन समिति के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह इनवाती, प्रकाश बोहने, यादोराव राहंगडाले, सुरेश बुरले, सुंदरलाल परते, गंगाराम बोहने, मानसिंह उइके, सालिकराम परते, नेतलाल तुरकर, बस्ताराम पटले, बबलु लोधी, सेवकराम इनवाती, महेश उइके, अनिल बगारे, नंदकिशोर चौहान, सोहनलाल राहंगडाले, दारासिंह उइके, तूफानसिंह और अन्य साथी कार्यकर्ताओं का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम के अध्यक्ष हरिचंद पंचेश्वर और गजेन्द्र सिंह इनवाती ने मंच पर उपस्थित सभी कलाकारों का तिलक वंदन किया और कार्यक्रम का आभार उद्बोधन किया।
Published on:
13 Nov 2019 05:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
