20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 एनसीसी कैडेट का दल साइकिल से भोपाल के लिए रवाना

एसपी समीर सौरभ ने हरी झंडी दिखाकर किया रवानाजागरूकता गतिविधियों का देंगे संदेश https://fb.watch/gUFjiLuGeg/

less than 1 minute read
Google source verification
15 एनसीसी कैडेट का दल साइकिल से भोपाल के लिए रवाना

15 एनसीसी कैडेट का दल साइकिल से भोपाल के लिए रवाना

बालाघाट. 6 मप्र स्वतंत्र कंपनी एनसीसी बालाघाट के नेतृत्व में 15 एनसीसी कैडेटों का दल शनिवार को साइकिल से भोपाल के लिए रवाना हुआ। एसपी समीर सौरभ, कर्नल एम रविचंद्रन ने सभी कैडेट्स को एनसीसी कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। एनसीसी ग्रुप मुख्यालय जबलपुर का प्रतिनिधित्व करते हुए कैडेट 25 नवंबर को भोपाल पहुंच कर 27 नवंबर को शौर्य स्मारक भोपाल में आयोजित 75 वॉ एनसीसी दिवस पर साइक्लोथोन कार्यक्रम में शामिल होंगे।
कमान अधिकारी कर्नल एम रविचंद्रन ने बताया की इसका मुख्य उद्देश्य एनसीसी कैडेट्स की एनसीसी गतिविधियों के बारे में आमजन को जागरूक करना है। यह कैडेट कटंगी, सिवनी, छिंदवाड़ा, तामिया, पिपरिया, होशंगाबाद होकर भोपाल पहुंचेंगे। जगह-जगह जनमानस को स्वच्छ भारत अभियान, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सहित जागरूकता गतिविधि के बारे में बताएंगे। जिले के 15 एनसीसी कैडेट पहली बार साइकिल से जाएंगे और कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी को एडीजी मेजर जनरल एके महाजन, ग्रुप कमांडर ब्रिगेडियर नवदीप दहीया और कमान अधिकारी सहित समस्त एनसीसी अधिकारियों ने शुभकामनाएं दी।