बालाघाट. ग्वालियर में 25 जून को होने वाली आम आदमी पार्टी की महारैली की अनुमति न दिए जाने पर जिले के पदाधिकारियों ने आक्रोश व्यक्त किया है। शनिवार को प्रेसवार्ता के दौरान आपा जिला अध्यक्ष अरविंद चौधरी ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि मप्र सरकार आप पार्टी के महारैली के ऐलान से ही डर गई। उन्होंने कहा कि आप की महारैली ग्वालियर में अब 25 जून की जगह 1 जुलाई को मेला ग्राउंड में होगी। इस दौरान आम आदमी पार्टी के अन्य जिला पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।