22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले के शासकीय कॉलेजों में एबीवीपी का रहा कब्जा

जिले के सर्वश्रेष्ट पीजी कॉलेज में एबीवीपी का लहराया परचम, एबीवीपी की दीक्षा हाथीमारे बनी अध्यक्ष व एनएसयूआई के प्रफुल नागवंशी बने उपाध्यक्ष

5 min read
Google source verification
chunao

बालाघाट. जिलेभर के सभी शासकीय महाविद्यालयों में सोमवार का दिन काफी महत्वपूर्ण रहा। सोमवार की सुबह इन सभी कॉलेजों में निर्धारित समय पर छात्रसंघ चुनाव संपन्न कराए गए। देर शाम करीब पांच बजे के बाद छात्र संघ पदाधिकारियों के नामों की घोषणा की गई। जिसमें जिले के अधिकांश महाविद्यालयों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का परचम लहराया। वहीं दूसरे नंबर पर एनएसयूआई समर्थित प्रत्याशी रहे। नामों की घोषणा के बाद माहौल जश्न में बदल गया। विजयी उम्मीदवारों को शपथ ग्रहण करवाकर प्रमाण पत्र दिए गए। इसके बाद विजयी पदाधिकारियों के समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी व नाचगा कर खुशी का इजहार किया। जिले के सर्वश्रेष्ठ जटाशंकर पीजी महाविद्यालय में एबीवीपी की दीक्षा हाथीमारे अध्यक्ष, एनएसयूआई के प्रफुल नागवंशी उपाध्यक्ष व माया लिल्हारे सचिव व अलका बिसेन सहसचिव निर्वाचित की गई। इसी तरह गल्र्स कॉलेज में सभी पदाधिकारियों एनएसयूआई के रहे। इनमें अध्यक्ष आरती आमूले, सचिव श्रावणी सेवईवार व सहसचिव प्रिती नागेश्वर निर्वाचित की गई। उपाध्यक्ष का पद निरंक रहा। सभी विजयी प्रत्याशियों ने अपनी प्रतिक्रियाओं में छात्र हित में कार्य करने की बात कही।
जानकारी के अनुसार जिले के पीजी कॉलेज, तिरोड़ी, लांजी, लालबर्रा व वारासिवनी कॉलेजों में अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के प्रत्याशी निर्वाचित हुए। वहीं परसवाड़ा, कटंगी व शहर के गल्र्स कॉलेज में एनएसयूआई प्रत्याशी ने जीत कर दर्ज छात्रसंघ में जगह बनाई।
यह रहा जीत का अंतर
जानकारी के अनुसार शहर के पीजी कॉलेज में ५८ में से कुल ५३ कक्षा प्रतिनिधि नामांकित हुए थे। जिन्होंने छात्रसंघ पदाधिकारियों के चार पदों के लिए नामांकन दाखिल किए १२ उम्मीदवारों के लिए मतदान किया। इस दौरान अध्यक्ष की तीन उम्मीदरों में दीक्षा हाथीमारे को २९, प्रियादेवी परते को २३ व पूजा हिरकने को ०१ मत प्राप्त हुआ। इसी तरह उपाध्यक्ष पद में प्रफुल नागवंशी को ३०, भवन वरले को २३ व रोहित सकरगड़े ०० पर रहे। सचिव पद के लिए माया लिल्हारे को २८, अनीशा लिल्हारे को २४ व संध्या डहरवाल को ०१ मत मिला। सह सचिव पद के लिए अल्का बिसेन को २६, दिप्ती बिसेन को २३ व शैलेन्द्र धुर्वे ने ०४ मत प्राप्त किए।
निर्विरोध कक्षा प्रतिनिधि
पीजी कॉलेज में छात्रसंघ चुनाव की प्रक्रिया में कक्षा प्रतिनिधियों के लिए प्रत्याशियों का नामांकन किया गया। इस प्रक्रिया में वैद्य पाए गए निर्विरोध कक्षा प्रतिनिधियों में बीए द्वितीय वर्ष माया लिल्हारे, बीएससी तृतीय वर्ष अदिती तीतरमारे, एमए जिओलॉजी रंजित चौहान, एम जिओलॉजी प्रियादेवी परते, एलएलबी द्वितीय वर्ष आशिष उके, एलएलबी तृतीय सुरभि जैन, एमएससी बॉटनी शारदा बिसेन, एमएससी जिओलॉजी दीक्षा हरिनखेड़े, एमएससी मैथ्स रोहित सकरगड़े, एमए सोशिओलॉजी सचिन कुमार, एमएससी जिओलॉजी संध्या डहरवाल, एमएससी चेम दीप्ति बिसेन के नाम शामिल है।
मनोनीत कक्षा प्रतिनिधि
पीजी कॉलेज में नामांकन प्राप्त नहीं होने से मेरीट के आधार पर मनोनीत किए गए कक्षा प्रतिनिधियों में बीएम तृतीय वर्ष सोनाली झारिया, बीएससी प्रथम काजल हनवत, बीएससी द्वितीय वर्ष कल्याणी पंवार, बीएससी तृतीय आनंद पारधी, एमएससी मैथ्स नेहा पटले, एमएससी (एफ) निखत परवीन, एमएससी (एफ) मोहिनी खरे, एमएससी बॉटनी शीतल ठाकरे, एमएससी जूलॉजी किरण उराड़े, एमएससी जिओलॉजी शिरीन के कुरैशी, एमए हिंदी भवन बरले, एमए सोशिओलाजी खूशबू चौधरी, एमए पीसी दीपा मेरावी, एम इंग्लिस मौसमी विश्वास, एमए इकोनॉमी फिरदौश अंजुम के नाम शामिल है।
निर्वाचित कक्षा प्रतिनिधि
पीजी कॉलेज में सुबह ०८ से १० बजे तक विद्यार्थियों की मतदान प्रक्रिया संपन्न कराई गई। इसके बाद १२ बजे तक निर्वाचित कक्षा प्रतिनिधियों एकजाई अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया। जिनमें एमए प्रथम वर्ष ए अर्सिया बानो, बीए प्रथम वर्ष बी रितु बिसेन, बीए द्वितीय बी रवीना मेश्राम, बीए तृतीय दीक्षा हाथीमारे, बीएससी प्रथम ए अमन डहरवाल, बीएससी प्रथम बी प्रियंका घरते, बीएससी प्रथम सी मयंक देशमुख, बीएससी प्रथम डी विजय चौहान, बीएससी प्रथम एफ शैलेन्द्र धुर्वे, बीएससी प्रथम जी खुशबू पटले, बीएसी द्वितीय ए पीयूष शर्मा, बीएससी द्वितीय सी नोकेन्द्र पटले, बीएससी द्वितीय ई शिवानी मिश्रा, बीएससी तृतीय ए सदफ नूरी, बीएससी तृतीय सी आकाश सिंह ठाकुर, बीएससी तृतीय डी कुदसीया शफीक, बीकॉम प्रथम सन्नी दर्डा, बीकॉम प्रथम अलका बिसेन, बीकॉम द्वितीय फातिमा तनवीर, बीकॉम द्वितीय शुभम गुप्ता, बीकॉम तृतीय प्रियंका जैन, बीकॉम तृतीय प्रफुल्ल नागवंशी, एलएलबी प्रथम सरिता सैय्याम, एमए हिंदी अनिशा लिल्हारे, एमए इकोनामी पूजा हिरकने, एमकाम पी सुधा मेरावी, एमकाम एफ भूमेश्वर भोयर के नाम शामिल है।
गल्र्स कॉलेज के कक्षा प्रतिनिधि
इसी तरह गल्र्स कॉलेज में भी निर्देशानुसार निर्धारित समय पर मतदान कराया गया। जिसमें विद्यार्थियों के द्वारा मतदान कर कक्षा प्रतिनिधि चुने गए। इनमें बीएससी प्रथम रविना घनगाये, बीएससी प्रथम आशा राहंगडाले, बीकॉम प्रथम अश्विनी पारधी, बीकाम तृतीय लीना हनवत, बीकाम पंचम सेम लक्ष्मी मानकर, बीए प्रथम प्रिती नागेश्वर, बीए तृतीय सेम अरसला कुरैशी, बीए पंचम दीपिका कोलबावने, बीएसी प्रथम गणित दीक्षा पटले, बीएससी पंचम गणित वैशाली वासनिक, बीएसी प्रथम बायो अष्टिमा चौधरी, बीएसी प्रथम बायो शुभांगी साहू, बीएसी पंचम आरती अमूले, बीएसी पंचम प्रिती बाडाजी राहंगडाले, एमए प्रथम श्रावणी सेवईवार, एमए तृतीय कविता बाहेश्वर के नाम शामिल है।

कटंगी कॉलेज में एनएसयूआई का कब्जा बरकरार
कटंगी। शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में सोमवार को आए चुनाव परिणाम में एनएसयूआई ने अध्यक्ष तथा सहसचिव पद पर जीत दर्ज की। ऐसा कर अपनी 6 वर्ष पुरानी जीत को बरकरार रखने में एनएसयूआई ने बड़ी सफलता हासिल की है। अभाविप ने उपाध्यक्ष तथा सचिव पर कब्जा जमाया है। एनएसयूआई उम्मीदवार विनय बिसेन ने अभाविप की उम्मीदार फरीन खान को एक वोट से मात देकर अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की। इसी तरह उपाध्यक्ष पुजा रैकवार ने पूजा चौरे को एक मत से हराया। सचिव पद के लिए गायत्री लांजेवार ने अमन चन्ने को मात दी। सहसचिव योगिता सोनवाने ने अपने प्रतिद्धंदी मयूरी ठाकरे को 1 वोट से हराकर जीत हासिल की। एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद पर अपनी शानदार जीत के बाद महाविद्यालय के बाहर पटाखे फोड़कर दीपावली की तरह शानदार जश्न मनाया और जीत के नारे लगाए। वहीं जीतने वाले उम्मीदवार को गुलाल लगाकर बधाईयंा दी।
यह बने कक्षा प्रतिनिधि-
निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मयूरी ठाकरे बीए प्रथम वर्ष, फरीन खान बीए तृतीय सेमेस्टर, अमन चन्ने बीए पंचम सेमेस्टर, रीना चौधरी बीकाम प्रथम वर्ष, योगिता सोनवाने बीकाम तृतीय सेमेस्टर, पलक चौरे बी काम पंचम सेमेस्टर, गायत्री लांजेवार बीएससी बायो प्रथम वर्ष, रानू बीएससी बायो तृतीय सेमेस्टर, पूजा रैकवार बीएससी बायो पंचम सेमेस्टर, मानसी पारधी बीएससी गणित प्रथम वर्ष, रोशनी बीएससी गणित तृतीय सेमेस्टर, कल्याणी अगासे बीएससी पंचम सेमेस्टर, ममता रैकवार एमए समाजशास्त्र प्रथम सेमेस्टर, कपिल शिव एमए प्रथम सेमेस्टर राजनीति शास्त्र, विनय बिसेन एमए अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर कक्षा प्रतिनिधि चुने गए है।

लालबर्रा कॉलेज में अध्यक्ष चुनी गई पूजा
लालबर्रा. नगर के शासकीय स्नातक महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के तहत नामांकन दाखिला की प्रक्रिया संपन्न कराई गई थी। जिसमें एबीवीपी के विद्यार्थी निर्विरोध निर्वाचित हुए थे। औपचारिक घोषणा 30 अक्टूबर को संपन्न हुई। जिसमें छात्रसंघ अध्यक्ष पूजा भंडारकर, उपाध्यक्ष विद्या ठाकरे एवं सचिव सुमित गुप्ता निर्वाचित किए गए हैं। इन्हें शपथ ग्रहण करवाकर प्रमाण पत्र दिए गए। इसके बाद डीजे की धुन पर एबीवीपी एवं भाजपा युवा मोर्चा के पदाधिकारियों व विद्यार्थियों ने थिरकते हुए रैली के माध्यम नगर भ्रमण किया।
बैहर कॉलेज में अमृता अध्यक्ष व उपाध्यक्ष डिम्पल अजीत
बैहर. शासकीय अरण्य भारती स्नातकोत्तर महाविद्यालय बैहर में छात्रसंघ निर्वाचन की प्रक्रिया शांति पूर्वक निर्विरोध सम्पन्न हो गई। नाम वापसी के बाद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव एवं सहसचिव के पद निर्विरोध रहे। इन पदों के लिए क्रमष: अध्यक्ष अमृता अवधिया, उपाध्यक्ष डिम्पल अजीत, सचिव सूर्या अवधिया व सहसचिव काजल पटले निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। समस्त कक्षाओं के कक्षा प्रतिनिधि भी निर्विरोध चुने गए। निर्वाचन की प्रक्रिया छात्र संघ प्रभारी प्रो. एसव्ही तारन के मार्गदर्शन व संस्था के प्राचार्य प्रो. एस. आबिद के निर्देशन में सुगमता पूर्वक सम्पन्न हुई। इसमें समस्त अधिकारी कर्मचारी का सराहनीय सहयोग रहा।
परसवाड़ा कॉलेज में ज्योतीबाला अध्यक्ष निर्वाचित
परसवाड़ा. छात्रसंघ चुनाव में कांग्रेस अनुसांगिक संगठन एनएसयूआई ने एकतरफा जीत दर्ज की। यहां संपन्न चुनावों में अध्यक्ष सहित 12 में से 11 कक्षा प्रतिनिधियों के पद पर जीत का परचम लहराया। जिसकी वजह से कक्षा प्रतिनिधियों के चुनाव उपरान्त सिर्फ औपचारिकता निभाते हुए सर्वसम्मति से छात्र संघ समिति का चुनाव किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद हेतू एमए फाइनल की छात्रा ज्योतीबाला तिलगाम का चयन किया गया। वहीं उपाध्यक्ष पद पर राजेश मर्सकोले, सचिव श्वेता बिसेन एवं सहसचिव दिव्याभारती बोपचे बनाए गए। शपथ ग्रहण व प्रमाण पत्र वितरण के बाद विधायक मधु भगत की उपस्थिति में जुलूस निकालकर जश्न मनाया गया।