23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Accident-बाइक हुई अनियंत्रित, दो व्यक्ति हुए घायल

बालाघाट से लामता पहुंच मार्ग पर नेहरा नदी के समीप सडक़ हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मधु भगत ने स्वयं के वाहन से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है। बालाघाट. बालाघाट से लामता पहुंच मार्ग पर नेहरा नदी के समीप सडक़ हादसे […]

less than 1 minute read
Google source verification
सडक़ हादस

घायलों का उपचार करते डॉक्टर।

बालाघाट से लामता पहुंच मार्ग पर नेहरा नदी के समीप सडक़ हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मधु भगत ने स्वयं के वाहन से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है।

बालाघाट. बालाघाट से लामता पहुंच मार्ग पर नेहरा नदी के समीप सडक़ हादसे में दो व्यक्ति घायल हो गए। घायलों को परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के विधायक मधु भगत ने स्वयं के वाहन से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती करवाया। जहां उनका उपचार जारी है।
जानकारी के अनुसार घायल धनसिंह पिता चुन्नीलाल मर्सकोले (50) और धन्नू पिता बाबूलाल रिनायत (43) दोनों निवासी केवाटोला मगरदर्रा 28 जून की सुबह करीब 10.50 बजे ग्राम सूर्या शेरवी से बाइक से अपने गांव केवाटोला लौट रहे थे। तभी नाहरा पुल के समीप गोलाई में बाइक अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे उतर गई। जिससे दोनों बाइक सहित गिरकर घायल हो गये। इसी दौरान मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने बालाघाट आ रहे परसवाड़ा विधायक मधु भगत ने दोनों घायलों को देख वाहन रोका और उन्हें उपचार के लिए अपने वाहन से जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया। जिनका उपस्थित डॉक्टरों ने घायलों का उपचार किया। घायल धनसिंह ने बताया कि वह शनिवार की सुबह गांव के ही धन्नू रिनायत के साथ बाइक से किसी काम से रिश्तेदार के घर ग्राम सूर्या शेरवी गए थे। वहां से अपने घर वापस लौट रहे तभी यह हादसा हो गया।
विधायक मधु भगत ने बताया कि जब वे बालाघाट आ रहे थे इसी दौरान नेहरा नदी के गोलाई में दो व्यक्ति घायल अवस्था में मिले। मौके पर भीड़ लगी हुई थी। घटना की सूचना एंबुलेंस व पुलिस को दी गई। लेकिन घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें अपने वाहन से जिला चिकित्सालय लाकर भर्ती कराया। जहां उनका उपचार जारी है।