19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपसी सद्भाव, शांति के साथ मनाए जाए सभी पर्व

शांति समिति की बैठक में हुई चर्चा

less than 1 minute read
Google source verification
21_balaghat_103.jpg

बालाघाट. जिले में आगामी समय में मनाए जाने वाले धार्मिक त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने को लेकर गुरुवार को शंाति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ की उपस्थिति में यह बैठक हुई। बैठक में सभी धार्मिक अनुयायियों, संस्थाओं के प्रमुखों सहित अन्य ने हिस्सा लिया।
बैठक में माह सितंबर, अक्टूबर, नवंबर और दिसंबर में मनाए जाने वाले धार्मिक त्योहारों पर चर्चा की गई। विशेष कर गणेश विसर्जन, मिलाद उन नबी एक ही दिन होने से दोनों जुलूस कार्यक्रमों में यातायात व्यवस्था सुगमता से हो इस पर चर्चा की गई। ताकि किसी प्रकार की अप्रिय घटना न हो। नगरपालिका को प्रतिमाओं के विसर्जन के लिए घाटों पर समुचित व्यवस्था करने कहा गया। इन स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन टैंक, क्रेन, जेसीबी, विद्युत, गोताखोर और पुलिस बल की व्यवस्था करने कहा गया है। शंकर घाट में मंदिर के पास गणेश विसर्जन न कराने पर सहमति बनी। ईद मिलादुन्नबी और गणेश प्रतिमा विसर्जन के जुलूस के जाने वाले मार्ग का एसडीएम, सीएसपी, टीआइ को पूर्व में निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया गया। इस दौरान कलेक्टर डॉ. मिश्रा ने कहा कि बालाघाट बहुत ही शांति प्रिय जिला है। जिसमें सभी लोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं, जो एक अच्छा उदाहरण है। आपसी भाईचारे के साथ त्योहार को मानते हैं।
बैठक में नगरपालिका अध्यक्ष भारती ठाकुर, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, अभय सेठिया, रैना सुराना, महेश खजांची, फिरोजा खान, अनीश मेमन, युनूस खान, श्याम पंजवानी, कपूरचंद कोठारी, गुरुदयाल सिंह, दीप सिंग भाटिया, यज्ञेश चावड़ा, चंदर दमाहे, जिपं सीईओ डीएस रणदा, एडीएम ओपी सनोडिया, एएसपी विजय डाबर, सीएसपी अंजुल अयंक मिश्रा, एसडीएम गोपाल सोनी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।