
पीएम मोदी, सीएम डॉ यादव और बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा का बालाघाट आगमन
बालाघाट. मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का बालाघाट पहुंच रहे हैं। वे दोपहर 03 बजे भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करेंगे। वीआईपी के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। शहर के पांच प्रमुख मार्गाे को प्रतिबंधित किया गया है। वहीं तीन हजार से अधिक का पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के उत्कृष्ट स्कूल खेल मैदान में कार्यक्रम होना है। मैदान के चारों ओर सुरक्षा घेरा बनाया गया है। जमींन से लेकर आसमान तक नजर रखी जा रही है।
इन मार्गा को किया गया प्रतिबंधित
शहर के वीआईपी आगमन के लिए मोती गार्डन चौक से अंबेडकर चौक तक, काली पुतली चौक से अंबेडकर चौक व जयस्तंभ चौक तक। दुर्गावती चौक से अंबेडकर चौक, जय स्तंभ चौक से अवंतीबाई चौक से कालीपुतली चौक, अम्बेडकर चौक, विश्वेश्वरैया चौक, दुर्गावती चौक, जय स्तंभ चौक, बिरसा मुंडा चौक, अवंतीबाई चौक तक का आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।
यह रहेगा डायवर्सन मार्ग
मंगलवार को शहर में भारी वाहन प्रवेश नहीं करेंगे। इसके लिए सरेखा से बैहर रोड होकर आवागमन करेंगे। लांजी-गोंदिया आने जाने वाली बसें बैहर रोड होते हुए सरेखा बायपास से बस स्टैंड आना-जाना करेगी। इसी तरह सिवनी-नागपुर-वारासिवनी-लालबर्रा आने-जाने वाली बसे बैहर रोड होकर सरेखा बायपास से बस स्टैंड आवागमन करेगी।
यहां कर सकेंगे पार्किंग
पुलिस विभाग से जारी यातायात प्लान के अनुसार मीडिया के वाहनों की पार्किंग यातायात थाने के सामने नवीन बालक हाई स्कूल मैदान व एमएलबी स्कूल डाइट ऑफिस के मैदान में रहेगी। वहीं सिवनी, वारासिवनी, लालबर्रा की ओर से आने वाली बसों की पार्किंग सिंचाई कॉलोनी व रेंजर कॉलेज में। इस मार्ग से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग चांदमारी रोड में। लांजी, किरनापुर, उकवा बैहर से आने वाली बसों की पार्किंग जागपुर घाट व सरस्वती स्कूल में रहेगी। इसी मार्ग से आने वाले हल्के वाहनों की पार्किंग पॉलीटेकनिक कॉलेज में होगी।
मंडला लामता के लिए यह व्यवस्था
मंडला लामता से आने वाले वाहनों की पार्किंग बूढ़ी आईटीआई मैदान में रहेगी। संबंधित वाहन यात्रियों को अवंतीबाई चौक उतार कर बूढ़ी आईटीआई की ओर रवाना होंगे। इसी तरह मंडला व लामता से आने वाली बसों की पार्किंग बूढ़ी आईटीआई के सामने मैदान में रहेगी। यह पार्किंग भरने पर इस मार्ग से आने वाले वाहनों को छोटी कुम्हारी से डायवर्ट कर धपेरा, मोहगांव, नेवारगांव, कनकी से गर्रा चौक होते हुए पार्किंग सिंचाई कॉलोनी व रेंजर कॉलेज में पार्किंग रहेगी। हल्के वाहनों की पार्किंग भटेरा रोड नवीन विद्यापीठ के सामने एवं पेट्रोल पंप के पीछे मैदान में पार्किंग होगी। इस स्थानों के अलावा किसी भी स्थान पर पार्किंग की अनुमति नहीं होगी।
Published on:
09 Apr 2024 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
