29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जबलपुर एवं डिंडोरी के कलाकारों ने बिखेरे लोक कला के रंग

26 जनवरी को किया गया भारत पर्व का आयोजन

2 min read
Google source verification
lok kala

बालाघाट. गणतंत्र दिवस की शाम को शहर के नूतन कला निकेतन में भारत पर्व का आयोजन किया गया। इसमें जबलपुर एवं डिंडोरी के लोक कलाकारों ने लोकगीत एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष रमेश रंगलानी, कलेक्टर डीव्ही सिंह, अपर कलेक्टर शिव गोविंद मरकाम एवं अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर जिले का नाम रोशन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भारत पर्व में जबलपुर के बुंदेली लोक गायक मिठाईलाल चक्रवर्ती एवं उनके साथियों ने बुंदेली लोकगीत प्रस्तुत किए। डिंडोरी से मनोज कुमार के दल के कलाकारों ने कर्मा एवं सैला नृत्य प्रस्तुत किया। इसके साथ ही आदिवासी विकास विभाग के छात्रावासी बच्चों ने आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया।

आज 1715 केन्द्रों पर पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की
बालाघाट. जीवन भर के लिए विकलांग बना देने वाली पोलिया की बीमारी के उन्मूलन के लिए 28 जनवरी को जिले में भी पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो निरोधक दवा की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी। इस अभियान के लिए जिले में सभी आवश्यक तैयारियां पूरी की जा चुकी है। कलेक्टर डीव्ही सिंह ने जिले की जनता से अपील की है कि वह पल्स पोलियो अभियान के प्रथम चरण में 28 जनवरी को पांच वर्ष तक की आयु के सभी बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाने में अपना योगदान दें और कोई भी बच्चा दवा पीने से छूट न पाए।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ परेश उपलप ने बताया कि एक लाख 89 हजार 78 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाने के लिए अधिक दूर न जाना पड़े इसके लिए जिले में 1715 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए हंै। इस अभियान के सुव्यवस्थित संचालन के लिए 3656 वेक्सीनेटर एवं 235 सुपरवाईजर एवं 140 वाहनों की सेवाएं ली गई है।
28 जनवरी को जो कोई भी बच्चा पोलियो निरोधक दवा पीने से छूट जाएगा। ऐसे बच्चों का दूसरे दिन घर-घर जाकर पता लगाया जाएगा और उन्हें दवा पिलाई जाएगी।

Story Loader