6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

1,81000 उत्तर पुस्तिकाओं में 9000 का मूल्यांकन कार्य शेष

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित 10 वीं व 12 वीं बोर्ड की उत्त्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है।

less than 1 minute read
Google source verification
1,81000 उत्तर पुस्तिकाओं में 9000 का मूल्यांकन कार्य शेष

1,81000 उत्तर पुस्तिकाओं में 9000 का मूल्यांकन कार्य शेष

बालाघाट. माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा संचालित 10 वीं व 12 वीं बोर्ड की उत्त्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य अंतिम चरण में है। शिक्षा मंडल भोपाल के निर्देशों के तहत शासकीय उत्कृष्ट स्कूल में मूल्यांकन का कार्य किया जा रहा है। मूल्यांकन का कार्य सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए करीब 200 शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा किया जा रहा है।
इस संबंध में शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के प्राचार्य व मूल्यांकन प्रभारी एलसी मानवटकर ने बताया कि इस वर्ष 12 वीं की 60,000 उत्तर पुस्तिका आई थी। जिसका मूल्यांकन कार्य 19 मई को पूर्ण हो गया है। 10 वीं बोर्ड की 1,21000 उत्तर पुस्तिका प्राप्त हुई थी। जिसमें 1,12000 उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य पूर्ण हो गया है। दो दिन में मूल्यांकन कार्य संपन्न हो जावेगा। उन्होंने बताया कि मूल्यांकन कार्य शीघ्र पूर्ण करने रविवार के दिन भी मूल्यांकन कार्य किया गया है। उन्होंने बताया कि लाकडाउन के चलते कक्षा 12 वीं के सभी संकायों के दो-दो विषय का प्रश्नपत्र नहीं हो पाए है। इसी तरह कक्षा 10 वीं के भी हिन्दी सामान्य व अंग्रेजी विशिष्ठ का प्रश्नपत्र नहीं हो पाया है।