दुर्घटना में घायल मांझापुर निवासी रमेश नारबोदे (39), धनीराम बांगड़े (25) को जिला अस्पताल में भर्ती किया। मर्री निवासी गोपाल उइके को मामूली चोट आई। बताया गया कि शुक्रवार को तीनों मछली बचने ऑटो किराया से लेकर मोहगांव मलाजखंड बाजार गए थे। बाजार से रात में ऑटो से घर वापस लौट रहे थे इस दौरान मानेगांव समीप हादसा हुआ।