
अब तक के रूझानों में पिछड़े आयुष मंत्री और आयोग अध्यक्ष
बालाघाट. जिले की 6 विधानसभा सीटों के लिए रविवार सुबह 8 बजे से मतगणना प्रारंभ हो गई। सुबह पहले डाक मत पत्रों की गिनती हुई है। इसके बाद ईवीएम की गिनती शुरू हुई। अब तक के रुझान के अनुसार कांग्रेस चार और भाजपा दो सीट पर आगे हंै। प्रदेश के आयुष मंत्री और परसवाड़ा विस से भाजपा प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वती मधु भगत से पीछे चल रहे हैं। इसी तरह पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष व विधायक गौरीशंकर बिसेन प्रतिद्वंद्वती कांग्रेस प्रत्याशी अनुभा मंजारे से 9860 मतों से पीछे चल रहे हैं।
जिले में बंपर वोटिंग और मतदान केंद्र ज्यादा होने से इस बार बैहर विधानसभा की गणना 21 टेबल, लांजी, परसवाड़ा और बालाघाट की गणना 16-16 टेबल और कटंगी एवं वारासिवनी की गणना 14-14 टेबल पर हो रही है। जिले की 6 विधानसभा की मतगणना में सबसे पहले वारासिवनी विधानसभा और सबसे बाद में बैहर विधानसभा के परिणाम आएंगे। इस बार परसवाड़ा विधानसभा को छोडकऱ सभी पांच विधानसभा क्षेत्र में सीधा मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है।
बालाघाट अपडेट
बैहर (आठवें राउंड तक )
भाजपा-41752
कांग्रेस-47547 (5795 से आगे)
--------
लांजी ( 8 वां राउंड तक)
भाजपा- 38618
कांग्रेस- 48639 (10021 से आगे)
---------
परसवाड़ा ( 6वें राउंड तक)
भाजपा- 22191
कांग्रेस-32168 (9977 से आगे)
–----------
बालाघाट ( 8वे राउंड तक )
भाजपा-39897
कांग्रेस- 49757 (9860 से आगे)
-----------
वारासिवनी ( 5 वां राउंड तक)
भाजपा- 24439 (1485 से आगे)
कांग्रेस-22954
-------
कटंगी (5 वां राउंड तक )
भाजपा-25448 (6784से आगे)
कांग्रेस-18664
Published on:
03 Dec 2023 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
