13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अटूट आस्था का केन्द्र है बाबा कोटेश्वर धाम

108 उपलिंगों में है शामिल, सावन माह में रहती श्रद्धालुओं की अधिक भीड़मप्र के अलावा छग और महाराष्ट्र राज्य से भी आते हैं श्रद्धालु

2 min read
Google source verification
अटूट आस्था का केन्द्र है बाबा कोटेश्वर धाम

अटूट आस्था का केन्द्र है बाबा कोटेश्वर धाम

बालाघाट. मप्र, छग और महाराष्ट्र राज्य की सीमा और बालाघाट जिले के अंतिम छोर पर बसे लांजी में स्थित बाबा कोटेश्वर धाम श्रद्धालुओं के अटूट आस्था का केन्द्र बना हुआ है। कोटेश्वर धाम पुरातात्विक धरोहर के रुप में धार्मिक पौराणिक महत्व का तीर्थ है, जो 108 उपलिंगों में शामिल है। यहां वर्षभर मेले जैसा माहौल रहता है। लेकिन सावन माह में लगने वाला मेला कुछ खास होता है। यहां सावन माह शुरु होते ही कोटेश्वर महादेव में कांवडि़ए जल चढ़ाते है। वर्ष 1900 में अस्तित्व में आए इस मंदिर का निर्माण ब्रिटिश शासनकाल में तत्कालीन तहसीलदार रामप्रसाद दुबे ने कराया था। तब से आज तक यह मंदिर क्षेत्रवासियों सहित मप्र, छग और महाराष्ट्र राज्य के श्रद्धालुओं के लिए अटूट आस्था का केन्द्र बना हुआ है।
मंदिर में है कल्चुरी कालीन कलाकृतियां
बाबा कोटेश्वर धाम में कल्चुरी कालीन कलाकृतियां है। इस मंदिर का उल्लेख इतिहास में भी दर्ज है। वैसे तो यह मंदिर 1800 ईसवी में अस्तित्व में आया है। जिसके बरामदे का निर्माण 1902 में ब्रिटिश शासन काल में तत्कालीन तहसीलदार रामप्रसाद दुबे की निगरानी में हुआ था। यहां मांगी जाने वाली हर मुराद पुरी होने से यह मान्यता का तीर्थ हो गया है। यहां श्मशान होने व प्राचीन नरसिंह मंदिर होने से यह तंत्र-मंत्र की साधना करने वाले साधकों के लिए खास है। यहां दधिचि ऋ षि के तप करने का भी उल्लेख मिलता है। यह उनकी तपोभूमि भी रही है।
एक पखवाड़े पूर्व से शुरू हो जाती है सावन की तैयारियां
वैसे तो कोटेश्वर धाम में वर्ष भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहता है। लेकिन 108 उपलिंगों में शामिल होने की वजह से सावन माह में यहां श्रद्धालुओं की खासी भीड़ रहती है। इधर, श्रद्धालुओं द्वारा सावन माह शुरू होने के एक पखवाड़े पहले से ही मंदिर में पूजा व भक्तों के लिए खास इंतजाम करने का काम शुरू कर देते हैं। स्थानीय लोग निष्ठापूर्वक मंदिर में देखरेख करते हैं। मंदिर में सावन के मेले के दौरान जमा होने वाली श्रद्घालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने का ध्यान रखा जाता है। इसके साथ कतार में लोगों को एक-एक कर मंदिर तक पहुंचाया जाता है।


बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ट्रेंडिंग

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।