8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजब-गजब…40 की उम्र में महिला ने 10वें बच्चे को दिया जन्म

Baiga Woman Gives Birth To 10th Child बालाघाट के परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम बघोली की 40 वर्षीय बैगा महिला सुलखन बाई ने 22 जनवरी की रात अपने 10वें बच्चे को जन्म दिया।

2 min read
Google source verification
10th child born at the age of 40

Baiga Woman : बालाघाट के परसवाड़ा क्षेत्र के ग्राम बघोली की 40 वर्षीय बैगा महिला सुलखन बाई ने 22 जनवरी की रात अपने 10वें बच्चे(Baiga Woman) को जन्म दिया। नवजात बच्ची और मां दोनों स्वस्थ हैं। सुलखन बाई और उनके पति दशरथ मरकाम मजदूरी का काम करते हैं और अशिक्षित हैं।

ये भी पढें - मालिक की मौत के सदमे में गई तोते की जान, दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार

अनुमति लेना आवश्यक

सुलखन बाई ने बताया कि उनका विवाह 22 वर्ष की उम्र में हुआ था। जब उनके दो बच्चे हुए, तो वे बैहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नसबंदी कराने गई। लेकिन वहां स्वास्थ्य कर्मियों ने उन्हें बैगा जाति होने का हवाला देते हुए नसबंदी करने से मना कर दिया। इसके बाद उनकी नसबंदी नहीं हो पाई। सीएमएचओ डॉ. मनोज पांडे ने बताया कि वर्तमान में बैगा(Baiga Woman) और विशेष समुदाय की महिलाओं की नसबंदी संभव है, लेकिन इसके लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम और कलेक्टर से अनुमति लेना आवश्यक होता है। उन्होंने माना कि यह संभव है कि उस समय स्वास्थ्य कर्मियों को यह जानकारी न रही हो।

ये भी पढें - 8 साल की मासूम से 73 साल के वृद्ध ने किया रेप, प्राइवेट पार्ट में पत्थर डालने की भी कोशिश

पालन-पोषण करना बड़ी चुनौती

सुलखन बाई के अब कुल 9 जीवित बच्चे हैं, जिनमें 4 बेटे और 5 बेटियां शामिल हैं। उनका सबसे बड़ा बेटा 18 साल का है। सुलखन और उनके पति मजदूरी करते हैं, जिससे इतने बड़े परिवार का पालन-पोषण करना उनके लिए बड़ी चुनौती है। एसडीएम गोपाल सोनी ने स्पष्ट किया कि बैगा या अन्य विशेष समुदाय की महिलाएं यदि स्वेच्छा से नसबंदी करवाना चाहती हैं, तो वे अपने क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेकर नसबंदी करवा सकती हैं।