25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पॉवर लिफ्टिंग में बालाघाट की महिला खिलाड़ी प्रिया ने जीता स्वर्ण पदक

पहली बार जिले की पॉवर लिफ्टर महिला खिलाड़ी प्रिया ने 46 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है।

less than 1 minute read
Google source verification
balaghat

पॉवर लिफ्टिंग में बालाघाट की महिला खिलाड़ी प्रिया ने जीता स्वर्ण पदक

बालाघाट. बालाघाट से महिला खिलाड़ी ने हर क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। वर्तमान में जबलपुर के नेताजी सुभाष क्लब श्रीनाथ तलैया में 28 वीं राज्य स्तरीय स्ट्रेंग्थ लिफ्टिंग एवं इनक्लाइन बैंच फेस चैम्पियनशिप का आयोजन 10 मार्च को किया गया था। जिसमें न्यू गोल्ड फिटनेस केयर में पॉवर लिफ्टिंग कर रही महिला खिलाड़ी प्रिया तरवरे व पुरूष खिलाड़ी रेशांक सोनवाने, यंशुल कोरडे कृष्णा बुंदेला ने अलग-अलग किलोग्राम वर्ग में हिस्सा लिया था। इस एक दिवसीय प्रतियोगिता में बालाघाट से पहली बार जिले की पॉवर लिफ्टर महिला खिलाड़ी प्रिया ने 46 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। इसके अलावा जूनियर वर्ग में यंशुल कोरडे ने 45 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर, रेशांक सोनवाने ने 60 किलोग्राम में सिल्वर और सीनियर वर्ग में कृष्णा बुंदेला ने 62 किलोग्राम वर्ग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। जो जिले के युवा पॉवर लिफ्टर खिलाडिय़ों के गौरान्वित करने वाली है। खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर पॉवर लिफ्टर प्रिया तरवरे, रेशांक, यंशुल कोरडे और कृष्णा का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। जो आगामी 28 मार्च को पंजाब के पगवाड़ा में आयोजित होगी। सभी खिलाडिय़ों की सफलता पर पॉवर लिफ्टर संघ के पदाधिकारियों व जिलेवासियों ने हर्ष व्यक्त कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।