scriptBalaghat Election Update-भाजपा के अभेद्य किले को नहीं ढहा पाई कांग्रेस, भारती पारधी सांसद निर्वाचित | bCongress could not break the impenetrable fort of BJP, Bharti Pardhi elected MP | Patrika News
बालाघाट

Balaghat Election Update-भाजपा के अभेद्य किले को नहीं ढहा पाई कांग्रेस, भारती पारधी सांसद निर्वाचित

बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर पहली बार मतदाताओं ने एक महिला प्रत्याशी को सांसद निर्वाचित किया है। भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस सीट पर एक बार फिर से मतदाताओं भाजपा पर ही अपना विश्वास जताया है। भाजपा लगातार 7 वीं बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। वर्ष 1952 से लेकर 2019 तक के चुनाव […]

बालाघाटJun 04, 2024 / 10:32 pm

Bhaneshwar sakure

लोकसभा निर्वाचन 2024

निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र लेती सांसद भारती पारधी

बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर पहली बार मतदाताओं ने एक महिला प्रत्याशी को सांसद निर्वाचित किया है। भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस सीट पर एक बार फिर से मतदाताओं भाजपा पर ही अपना विश्वास जताया है। भाजपा लगातार 7 वीं बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। वर्ष 1952 से लेकर 2019 तक के चुनाव में कोई भी महिला प्रत्याशी सांसद निर्वाचित नहीं हुई थी। वर्ष 2024 के चुनाव में पहली बार भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी बतौर महिला सांसद निर्वाचित हुई है।
बालाघाट. बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट पर पहली बार मतदाताओं ने एक महिला प्रत्याशी को सांसद निर्वाचित किया है। भाजपा का गढ़ कहे जाने वाले इस सीट पर एक बार फिर से मतदाताओं भाजपा पर ही अपना विश्वास जताया है। भाजपा लगातार 7 वीं बार इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेगी। वर्ष 1952 से लेकर 2019 तक के चुनाव में कोई भी महिला प्रत्याशी सांसद निर्वाचित नहीं हुई थी। वर्ष 2024 के चुनाव में पहली बार भाजपा प्रत्याशी भारती पारधी बतौर महिला सांसद निर्वाचित हुई है। लोकसभा निर्वाचन 2024 के परिणामों की घोषणा रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा ने शाम करीब 7.30 बजे की। इसके पश्चात विजेता प्रत्याशी भाजपा की भारती पारधी को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। हालांकि, इसके पूर्व ही नवनिर्वाचित सांसद ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ जीत का जश्न मना लिया था। मंगलवार को शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज बालाघाट में मतगणना हुई। मतगणना के प्रारंभिक चरण से ही भाजपा बढ़त बनाए हुए थी। बालाघाट, वारासिवनी और कटंगी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रथम चरण से आगे रही। दोपहर बाद भाजपा सभी विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त बनाकर जीत हासिल की। दोपहर के बाद भाजपा कार्यकर्ताओं ने जीत का जश्न भी मनाना प्रारंभ कर दिया था।

पहले मनाया जश्न, फिर लिया प्रमाण पत्र


भारती पारधी, संगठन पदाधिकारियों और उनके समर्थकों ने पहले जश्न मनाया। इसके बाद नवनिर्वाचित सांसद ने प्रमाण पत्र लिया। भाजपा कार्यालय से विजय जुलूस निकाला गया। जो बैंड बाजों की धुन के साथ नगर भ्रमण किया। इस दौरान नवनिर्वाचित सांसद का जगह-जगह स्वागत किया गया। इधर, मंगलवार को जैसे ही मतगणना का कार्य प्रारंभ हुआ, वैसे ही सभी भाजपा नेता पार्टी कार्यालय पहुंच गए थे। इस दौरान सभी नेता जीत को लेकर सुनिश्चित दिखाई दिए। बालाघाट-सिवनी संसदीय सीट में बढ़त मिलने के साथ ही बधाई का सिलसिला भी प्रारंभ हो गया। जो देर रात्रि तक जारी रहा। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1998 में बालाघाट-सिवनी सीट पर पहली बार भाजपा का खाता खुला था। इस चुनाव में बालाघाट सीट से गौरीशंकर बिसेन सांसद निर्वाचित हुए। इसके बाद वर्ष 1999 में हुए चुनाव में भाजपा से प्रहलाद सिंह पटेल, वर्ष 2004 में भाजपा से पुन: गौरीशंकर बिसेन, वर्ष 2009 में भाजपा से केडी देशमुख, वर्ष 2014 में भाजपा से बोधसिंह भगत और वर्ष 2019 में भाजपा से डॉ. ढाल सिंह बिसेन सांसद निर्वाचित हुए। वर्ष 2024 में भारती पारधी सांसद निर्वाचित हुई।

शांतिपूर्वक हुई मतगणना

शांतिपूर्वक हुई मतगणना
निर्वाचन आयोग से 18वीं लोकसभा गठन के लिए आयोजित निर्वाचन की मतगणना शांतिपूर्ण रुप से स्थानीय पालिटेक्निक महाविद्यालय में बनाए गए मतगणना स्थल पर संपन्न हुई। मतगणना प्रक्रिया की शुरुआत मंगलवार सुबह 5 बजे जिला निर्वाचन व रिटर्निंग अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और निर्वाचन आयोग से नियुक्त प्रेक्षक शुभकरण सिंह और बसीर अहमद खान के निर्देशन में की गई। रेंडमाइजेशन के बाद आयोग के निर्देशानुसार डाक मतपत्र के स्ट्रांग रुम राजनीतिक दलों की मौजूदगी में खोले गए। इसके पश्चात डाक मतपत्रों की शार्टिंग की गई। वहीं आयोग से तय समय के अनुसार 8 बजे डाक मतपत्रों की गणना प्रारंभ हुई। साथ ही ईवीएम मशीन के 6 विधानसभाओं के स्ट्रांग रुम राजनीतिक दलों और निर्वाचन प्रेक्षकों की निगरानी में खोले गए। ईवीएम को गणना कक्ष में लाकर सुबह 8.30 बजे से मतगणना प्रारंभ की गई। मंगलवार की शाम करीब 6.30 बजे संसदीय क्षेत्र बालाघाट-सिवनी की मतगणना पूरी हुई।

Hindi News/ Balaghat / Balaghat Election Update-भाजपा के अभेद्य किले को नहीं ढहा पाई कांग्रेस, भारती पारधी सांसद निर्वाचित

ट्रेंडिंग वीडियो