20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो मूलमंत्र को अपनाए

बाबा साहब आम्बेडकर के महाप्रयाण दिवस पर दी गई श्रद्धांजली

2 min read
Google source verification
शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो मूलमंत्र को अपनाए

शिक्षित बनो, संगठित रहो, संघर्ष करो मूलमंत्र को अपनाए

किरनापुर। मुख्यालय के आम्बेडकर नगर में संविधान शिल्पकार डॉ. बाबा साहब आम्बेडकर के 64 वें महाप्रयाण दिवस पर आम्बेडकर अनुयायियों द्वारा उन्हें विनम्र पुष्पांजली अर्पित की गई। इस अवसर पर बारी-बारी से तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब के छायाचित्रों पर पुष्पांजली अर्पित की। कार्यक्रम के दौरान उपस्थितजनों द्वारा सामुहिक रूप से पूजा वंदना की गई।
इस अवसर पर डॉ. बीडी रामटेके ने कहा कि डॉ. बाबा साहब ने देश को संविधान दिया और देश में तथागत गौतम बुद्ध की ज्योत जलाई। बीआर डोंगरे ने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक, आर्थिक, धार्मिक, राजनीतिक क्षेत्र में जो कार्य किया उसी के आधार पर सारा देश चल रहा है। सेवानिवृत्त शिक्षक व्हीएन मेश्राम ने कहा कि बाबा साहब ने समाज को सबल बनाने, सर्वशक्तिमान बनाने के लिए संघर्ष किया। लेकिन आज भी हम बहुत कमजोर है और इसे दूर करने हमें अपने बच्चों की प्रतिभा पहचान कर उस क्षेत्र जिससे उसकी रूचि है आगे बढ़ाने का कार्य करे। सबल बनने के लिए शिक्षित बनना होगा। संगठित रहना होगा, संघर्ष करना होगा। यही बाबा साहब को सच्ची पुष्पांजली और श्रृद्धांजली होगी।
यह रहे उपस्थित
कार्यक्रम में उमाताई मेश्राम, पतिराम गजभिए, बीआर वासनिक, राकेश बोरकर, पीडी भिमटे, एलएम नागवंशी, एसएल घरड़े, तरूण शेंडे, वीरेन्द्र खोब्रागड़े, फनिन्द्र मेश्राम, प्रकाश वैध, ईश्वरलाल बोरकर, गजेन्द्र सूर्यवंशी, सोनू मेश्राम, मनोज मेश्राम, धनराज उके, अनिरुद्ध बोरकर, नेतराम बोरकर सहित आम्बेडकर नगर के समस्त अनुयायी मौजूद रहे।
वारा में महाप्रयाण दिवस
क्षेत्रांतर्गत ग्राम वारा में बाबा साहब का महाप्रयाण दिवस मनाकर श्रद्धांजली दी गई। सर्वप्रथम तथागत गौतम बुद्ध एवं बाबा साहब आम्बेडकर की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्ती दीप प्रज्वलित कर सामूहिक रूप से त्रिशरण पंचशील का पाठ कर पूजा वंदना की गई। इस दौरान विनय चौरे, एमडी मेश्राम, कुसमीबाई, बिंदु मेश्राम, आस्था चौरे सहित समस्त आम्बेडकर अनुयायी मौजूद रहे।
कोचेवाही में दी गई श्रद्धांजली
क्षेत्रांतर्गत ग्राम कोचेवाही में ग्रामीणों द्वारा बाबा साहब को विनम्र श्रद्धांजली देते हुए याद किया। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं द्वारा बाबा साहब के आदर्शो को अपनाने प्रेरित करते हुए शिक्षित बनो, संगठित रहो और संघर्ष करते हुए जीवन में आगे बढऩे का संकल्प लिया। इस दौरान देवाजी रामटेके, दिनेश पंचेश्वर, डॉ. जितेन्द्र पंचाले, डॉ. ईश्वर मानकर, डॉ. रमनलाल यादव, गेंदलाल चौधरी, लिखीराम मानकर, मक्खन पंचाले, भोजेन्द्र कावरे, नरेश मानकर, राजकुमार गेडाम, रामप्रसाद पंचाले, लिखीराम खरे, संजय यादव, श्रवण कोहरे, जयेन्द्र गेड़ाम, सुभाष सहारे, सागर यादव, चेतन यादव, हिरा मानकार, पितम चौधरी सहित ग्रामीण नागरिक मौजूद रहे।