
भरवेली माइन को मिला प्रथम स्थान
बालाघाट. मॉयल लिमिटेड भरवेली खदान के खाते में वर्ष 2019 के जाते जाते एक और उपलब्धि जुड़ गई। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मेलन 2019 में अविघ्ण क्युसी मॉयल लिमिटेड एफएमपी बालाघाट खान ने फिर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दो सर्वोच्च पुरस्कार जीतने में सफलता अर्जित की। काशी हिंदू विश्व विद्यालय वाराणसी में विगत 26 से 30 दिसम्बर तक आयोजित 33 वें राष्ट्रीय क्वालिटी सर्कल सम्मेलन में संपूर्ण भारत की 700 संस्थानों से 1700 टीमों ने भाग लिया था। जिसमें बालाघाट भरवेली खान की अविघ्ण क्युसी टीम ने केस स्टडी प्रदर्शन में मॉयल के सभी टीमों में सर्वोच्च पर एक्सीलींस अवार्ड एवं बेस्ट मॉडल अवार्ड जीता। इस सफलता पर मॉयल लिमिटेड समूह 1 के अभिकर्ता एवं महाप्रबंधक वीआर परीदा, खान प्रबंधक उमेद सिंह भाटी एवं संयोजक टिपले ने टीम के फैसीलिटेटर नरेश सिंह सोमवंशी, टीम लीडर मनोज उमाले, डिप्टी लीडर महेश बोपचे, सदस्य वायबीएस राव, कावले, बेराको ने बधाई देने के साथ मॉयल कामगार संगठन के अशोक गेडाम, वेद प्रकाश दीवान, राजेश आचार्या, जितेन्द्र धावड़े सहित अन्य कर्मचारियों ने भी इसे मॉयल की बड़ी उपलब्धि की संज्ञा दी।
वही दूसरी ओर युनियन प्रतिनिधि के रूप में मॉयल कामगार संगठन के महामंत्री राम अवतार देवांगन, उपाध्यक्ष मुकुंदा जाम्बुलकर भी विशेष रूप से उपस्थित थे।
Published on:
05 Jan 2020 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
