20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन लांजी – सम्मेलन में पूर्व विधायक की छलकी आंखे, कार्यकर्ताओं से बांटा दर्द

पार्टी ने गद्दार व्यक्ति को बनाया प्रत्याशी, अंतिम दौर तक करुंगा संघर्ष-भटेरे

2 min read
Google source verification
19_balaghat_103.jpg


बालाघाट. जिस व्यक्ति का कोई जनाधार नहीं है। जिसके पास कोई कार्यकर्ता नहीं है। जो पार्टी के केन्द्रीय चुनाव समिति के मापदंडों पर खरा नहीं उतरा। जो टिकट के लिए मुख्यमंत्री को कहता हो कि टिकट दो तब वह आम आदमी पार्टी को छोड़ेगा। टिकट मिलने के कुछ दिनों पहले तक आम आदमी पार्टी के लिए बैठकें ले रहे। जिसने पार्टी के साथ हमेशा दगाबाजी की। ऐसे व्यक्ति को प्रत्याशी बनाकर चुनाव तो लड़ा सकते हैं। लेकिन चुनाव के लिए पार्टी कार्यकर्ता कहां से लाएंगे। यह बातें पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने कही। वे शनिवार को लांजी के कांद्रीकला में आयोजित लांजी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। संबोधन के पूर्व पूर्व विधायक भटेरे की आंखे छलक पड़ी थी। इस दौरान उन्होंने अपने पिता स्व दिलीप भटेरे के संघर्ष से लेकर विधायक बनने और वह स्वयं कैसे विधायक निर्वाचित हुए, के बारे में भी कार्यकर्ताओं को बताया।
सम्मेलन के दौरान भटेरे ने भाजपा के घोषित प्रत्याशी राजकुमार कर्राहे को गद्दार तक कह दिया। उन्होंने टिकट काटे जाने को लेकर उन पर लगाए जा रहे गौ तस्करी, डबल मनी मामले में सांठ-गांठ के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कि वे गर्दन कटा सकते है, लेकिन गाय कभी नहीं कटा सकते। डबल मनी मामले में स्वयं का नार्को टेस्ट कराने की बात कही। उन्हें पार्टी प्रत्याशी नहीं बनाए जाने पर वे भाजपा से अलग किसी अन्य दल में शामिल नहीं होंगे। बल्कि जैसा कार्यकर्ता कहेंगे, वह वैसा करेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष, प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय नेताओं से लेकर प्रदेश पदाधिकारियों तक अपनी बात रखेंगे। अंतिम समय तक टिकट के लिए प्रयास करेंगे। उन्होंने उनकी टिकट काटे जाने को लेकर पार्टी के एक धड़े को जिम्मेदार बताया। जो भाजपा के स्थापित नेता गौरीशंकर बिसेन का 50 सालों से कुछ नहीं बिगाड़ सके। उन्हें कमजोर करने के लिए उनसे जुड़े लोगों के विकेट गिराने में लगे है। उनमें से पहला विकेट रमेश भटेरे के रुप में गिराया गया है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों से आव्हान किया कि अब बैठने का समय नहीं है। पार्टी के नेताओं तक अपनी बात पहुंचाने का समय है। इसके अलावा उन्होंने अनेक बातें कही। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को पार्टी के अन्य पदाधिकारियों ने भी संबोधित किया। कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी, मंडल, मोर्चा, बूथ प्रभारी से लेकर सभी पदाधिकारी व बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि भाजपा के केन्द्रीय चुनाव समिति ने लांजी से राजकुमार कर्राहे को प्रत्याशी घोषित किया है। जिसका पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता विरोध कर रहे हैं। कार्यकर्ताओं व भटेरे समर्थकों ने बीते दिनों बोलेगांव से लेकर लांजी तक जमकर विरोध प्रदर्शन किया था।
-------------------