13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बालाघाट

बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना का हुआ नगर आगमन

प्रथम आगमन पर बौद्ध अनुयायियों ने किया भव्य स्वागत बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित कर किया जय घोष समता भवन बूढ़ी में 3 दिनों तक होंगे विभिन्न आयोजन

Google source verification

बालाघाट. मूलत: हरियाणा निवासी बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना पहली बार बालाघाट पहुंची। शांति, करुणा, बंधुत्व, समता और मैत्री का संदेश देने वाली गोल्ड मेडलिस्ट बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना के प्रथम आगमन के दौरान बौद्ध अनुयायियों ने उनका भव्य स्वागत किया। सामूहिक रूप से अंबेडकर चौक में विश्व रत्न डॉ अंबेडकर की प्रतिमा में माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए। जयघोष के साथ नगर में बौद्ध अनुयायियों ने रैली निकाली। यह रैली अंबेडकर चौक से काली पुतली चौक, वहां से रानी अवंती बाई चौक होते हुए जिला अस्पताल के सामने से सीधा समता भवन बूढ़ी पहुंची यहां रैली का समापन किया गया। सार्वजनिक जयंती समारोह समिति और जिला बौद्ध संघ तत्वाधान में स्वागत सत्कार किया गया। रामाताई बौद्ध महिला संघ ने बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना के पैर पखारकर संघ वंदना का सांगायन कर अभिवादन किया।

विभिन्न कार्यक्रमों के हुए आयोजन
समता भवन में बौद्ध भिक्षुणी ने महाकारूणिक तथागत भगवान गौतम बुद्ध एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उपासक-उपासिकाओं को त्रिशरण पंचशील ग्रहण कराया। बुद्ध वंदना, धम्म वंदना, संघ वंदना कर धम्म देशना उपदेश में उन्होंने भगवान बुद्ध के समय की घटना से अवगत कराते हुए खजुतरा नाम की दासी का किस्सा सुनाया। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को धम्म वाणी का श्रवण करना चाहिए और धम्म को अपनी काया में देखना चाहिए।

बौद्ध अनुयायियों में खुशी की लहर
सार्वजनिक जयंती समारोह समिति महासचिव गौरव मेश्राम ने बताया कि बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना जी का बालाघाट की पावन धरा पर पहली बार आगमन हुआ है। जो 10, 11 और 12 जनवरी 03 दिनों तक बालाघाट में रहेगी। इस अवसर पर समता भवन बूढ़ी में रोजाना विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने बताया बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना जी मूलत: हरियाणा से हैं, जो फिलहाल सिवनी में निवास कर रही हैं। पहली बार बालाघाट की पावन धरा पर आगमन हुआ है। बौद्ध अनुयायियों में खुशी की लहर है।

रोजाना किए जा रहे आयोजन
जिला बौद्ध संघ अध्यक्ष सचिन मेश्राम ने बताया 10, 11 एवं 12 जनवरी को पंचशील बौद्ध विहार बूढ़ी में बौद्ध भिक्षुणी साक्य धम्मदिन्ना जी दोपहर 12 बजे से शाम 7.30 बजे तक धम्म देशना दे रही है। सामाजिक लोगों से ज्यादा से ज्यादा संख्या में धम्म का श्रवण कर पुण्य अर्जित करने की अपील की।

बड़ी खबरें

View All

बालाघाट

मध्य प्रदेश न्यूज़

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।

ग्रामीण थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंदिया रोड पर नवेगांव से आगे शनिवार को एक भयावह सडक़ दुर्घटना सामने आई। इस हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि ऑटो चालक को भी चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद 16 चका ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 10 जनवरी को दोपहर हुई। सिद्धार्थ नगर बूढ़ी बालाघाट निवासी 29 वर्षीय अमन राज पिता कन्हैया लाल पटले अपनी बाइक से ग्राम सालेटेका से बालाघाट लौट रहे थे। नवेगांव के आगे नवेगांव से गोंगलई की ओर जा रही एक ऑटो से उनकी बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। टक्कर के चलते अमन राज सडक़ पर गिर पड़े। इसी दौरान पीछे से गुजर रहे एक 16 चका ट्रक ने युवक के दोनों पैर को कुचल दिया। ट्रक चालक बिना रुके मौके से फरार हो गया। हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर मौजूद लोग स्तब्ध रह गए। वहीं बाइक की टक्कर से ऑटो भी अनियंत्रित होकर पलट गई। ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे निवासी ग्राम नेतरा नवेगांव घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। बताया गया कि अमन राज पटले पेशे से एलईडी टीवी मैकेनिक हैं और सिद्धार्थ नगर बूढ़ी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। बताया गया कि 9 जनवरी को वह अपनी पत्नी और पांच वर्षीय बेटी के साथ ग्राम सालेटेका अपनी बुआ के घर गए थे। रात में वहीं रुकने के बाद अमन राज अपनी पत्नी और बेटी को वहीं छोडकऱ अकेले बालाघाट के लिए निकले थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घटित हुई। प्राथमिक उपचार के बाद अमन राज की गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें तत्काल हायर सेंटर रेफर कर दिया गया, जबकि ऑटो चालक राजेंद्र सोलाखे का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। जिला अस्पताल पुलिस चौकी द्वारा घायल अमन राज के पिता कन्हैया लाल पटले के बयान दर्ज कर तहरीर अग्रिम कार्रवाई के लिए संबंधित थाना ग्रामीण नवेगांव भेज दी गई है। पुलिस फरार ट्रक चालक की तलाश में जुटी है।