21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दफन किए गए शव को पीएम के लिए निकाला बाहर

पांच दिन पहले ही परिजनों ने किया था अंतिम संस्कार, लामता थाना क्षेत्र के मौरिया के शमशान घाट में किया गया खनन

2 min read
Google source verification
balaghat news

बालाघाट. पांच दिन पूर्व दफन किए गए शव को पीएम के लिए पुलिस ने शुक्रवार को बाहर निकाल लिया। राजस्व अधिकारियों व डॉक्टरों की उपस्थिति में पुलिस ने लामता थाना क्षेत्र के ग्राम मौरिया के शमशान घाट में खनन का कार्य करवाया। यहां से शव को निकालकर उसका डॉक्टरों ने पीएम किया। इसके बाद परिजनों को पुन: शव को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। इसके बाद परिजनों ने उसका फिर से अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस पूरे प्रकरण की जांच परसवाड़ा पुलिस कर रही है।
परसवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार परसवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लामता थाना क्षेत्र के ग्राम मौरिया से २८ अप्रैल को इसी ग्राम के निवासी हीरालाल की बेटी को लेने के लिए (चौथिया बारात) एक पिकअप वाहन से ग्रामीण ठेमा गए थे। इस बारात में मौरिया निवासी बुद्धूलाल इड़पांचे का पुत्र देवेन्द्र कुमार इड़पांचे (१६) भी गया था। जहां कार्यक्रम समापन के बाद २८-२९ अप्रैल की रात्रि करीब १.३० बजे सभी बाराती इसी वाहन से लौट रहे थे। वाहन ग्राम पोंगरझोड़ी और ठेमा के बीच पहुंचा था, तभी एक पेड़ की शाखा देवेन्द्र के सिर पर लगी। जिसके कारण वह गंभीर रुप से घायल हो गया। रात्रि में ही उसे उपचार के लिए परसवाड़ा अस्पताल लेकर गए। लेकिन वहां मौजूद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके बाद शव को गांव लेकर आए। २९ अप्रैल को परिजनों ने ग्रामीणों की उपस्थिति में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। इस घटना की किसी ने भी शिकायत न तो लामता थाने में दर्ज कराई थी और न ही परसवाड़ा थाने में। इधर, शव का अंतिम संस्कार कर दिए जाने के बाद मृतक के पिता ने वाहन चालक के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग को लेकर परसवाड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर परसवाड़ा पुलिस ने मर्ग इंटीमेशन तैयार किया। शुक्रवार को परसवाड़ा तहसीलदार राजेश चंदेल, डॉ. वासु क्षत्रिय, बैहर बीएमओ हरिश मसराम, परसवाड़ा थाना प्रभारी शिवराज सिंह, लामता थाना प्रभारी पांडे, प्रधान आरक्षक राजेश जाटव, आरक्षक अमर सिंह परिहार, किशोर बिसेन, राजू गौतम की उपस्थिति में शव को खनन कर बाहर निकाला गया। इसके बाद डॉक्टरों ने उसका पीएम किया। पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। परसवाड़ा पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है। मामले की जांच प्रधानआरक्षक राजेश जाटव कर रहे है।