23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पीजी कॉलेज में अध्यक्ष, सचिव का पद छात्राओं के लिए आरक्षित

छात्र संघ चुनाव को लेकर जारी हुई अधिसूचना के बाद गर्माई छात्र राजनीति

2 min read
Google source verification
balaghat news

बालाघाट. जिले के अग्रणी शासकीय जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय बालाघाट में छात्र संघ पदाधिकारियों के आरक्षण ने छात्र राजनीति का रुख मोड़ दिया है। दरअसल, पीजी कॉलेज में छात्र संघ अध्यक्ष और सचिव का पद छात्राओं के लिए आरक्षित किया है। जबकि उपाध्यक्ष और सहसचिव का पद अनारक्षित श्रेणी में रखा है। यहां आरक्षण के बाद से छात्र राजनीति में नया रुख आ गया है। चुनाव को लेकर आरक्षण के पूर्व अलग-अलग छात्र संघों ने अपनी-अपनी रणनीति तैयार की थी। लेकिन आरक्षण होने के बाद से छात्र राजनीति ने नया रुख ले लिया।
जानकारी के अनुसार पीजी कॉलेज बालाघाट में २३ अक्टूबर को लाटरी पद्धति से छात्र संघ पदाधिकारियों के लिए आरक्षण किया गया। जिसके बाद अब छात्र संघ पदाधिकारी नए सिरे से रणनीति तैयार करने लगे हैं। जानकारी अनुसार पीजी कॉलेज बालाघाट में कुल ५८ कक्षाएं हैं। कक्षाओं के अनुसार ५८ सीआर चुने जाएंगे। ५० -५० फीसदी आरक्षण के तहत अब २९ छात्र और इतनी ही छात्राएं सीआर चुनी जाएगी।
ये है चुनावी प्रक्रिया
छात्र संघ चुनाव के लिए जारी की गई अधिसूचना के आधार पर २५ अक्टूबर को मतदाताओं की सूची प्रकाशन, २६ को मतदाताओं की सूची पर दावे आपत्ति, २७ को मतदाताओं की वैध सूची का प्रकाशन, २८ को सीआर के लिए नामांकन दाखिल किया जाएगा। वहीं इसी दिन नाम वापसी की प्रक्रिया भी अपनाई जाएगी। २९ को शाम ५ बजे से प्रचार-प्रसार बंद हो जाएगा। ३० को सुबह ८ बजे से सीआर के लिए मतदान होगा।
कटंगी कॉलेज में भी चुनावी सरगर्मी जोरों पर
कटंगी. तिरोड़ी और कटंगी महाविद्यालय में छात्र संघ चुनाव को लेकर प्रक्रिया सोमवार से प्रारंभ हो गई। सोमवार को दोनों ही महाविद्यालयों में छात्रसंघ के सभी पदोंं के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी की गई। महाविद्यालय प्रबंधन मंगलवार को मतदाता सूची तैयार करने में जुटा रहा। छात्र संघ चुनाव को लेकर महाविद्यालय प्रबंधन ने सख्त रवैया अपना लिया है जिसके चलते बिना ड्रेस व परिचय पत्र के महाविद्यालय परिसर में कोई भी छात्र प्रवेश नहीं ले पा रहा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और एनएसयूआई जीत के लिए अपनी-अपनी दावेदारी ठोंक रहे हैं। दोनों ही छात्र संघ के पदाधिकारियों ने सीआर का चुनाव लड़ाने के लिए अपने-अपने प्रत्याशियों का चयन शुरू कर दिया है।
दोनों ही कालेजों में निर्वाचन की अधिसूचना जारी होने के साथ ही निर्वाचन प्रभारी बनाए गए। उनकी निगरानी में निर्वाचन टीम ने कक्षाओं के सीआर के लिए पर्चियां बनाकर आरक्षण प्रकिया पूरी की है। इसमें लाटरी पद्धति से सीआर के आधे पदों को छात्राओं के लिए आरक्षित किए गए। यहा कुल १७ कक्षाओं में ९ कक्षाएं, छात्र संघ उपाध्यक्ष, सहसचिव पद छात्राओं के लिए आरक्षित है। जबकि अध्यक्ष, सचिव अनारक्षित है। छात्रसंघ चुनाव को लेकर दोनों पार्टियां जीत के अपने-अपने दावे कर रहीं हैं।
ये है आरक्षण की स्थिति
शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय में बीए प्रथम वर्ष, बी कॉम प्रथम वर्ष, बीकॉम तृतीय सेमेस्टर, बीएससी बायो प्रथम वर्ष, बीएससी बायो तृतीय सेमेस्टर, बीएससी बायो पंचम सेमेस्टर, बीएससी गणित प्रथम वर्ष, बीएससी गणित तृतीय सेमेस्टर, एएम पूर्वाद्र्ध समाजशास्त्र में सीआर और उपाध्यक्ष व सहसचिव पद छात्राओं के लिए आरक्षित है। जबकि शेष पद अनारक्षित है.