
बालाघाट. सीएचएमओ डॉ मनोज पांडे ने शनिवार को गढ़ी के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इस दौरान उन्होंने गढ़ी क्षेत्र के स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं की बैठक लेकर उनसे टीकाकरण व अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। इस दौरान डॉ तिडग़ाम भी मौजूद थे। गढ़ी के स्वास्थ्य केन्द्र के निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य केन्द्र में स्वच्छता बनाए रखने, केन्द्र में सांप के काटने से बचाव के लिए एंटी स्नेक वेनम, कुत्ते के काटने से बचाव पर लगने वाले इंजेक्शन पर्याप्त संख्या में उपलब्ध रखने के निर्देश दिए।
आवास योजना की प्रतीक्षा सूची में छूटे परिवारों के जुड़ेंगे नाम
बालाघाट. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की स्थाई प्रतीक्षा सूची में पात्र परिवारों के नाम जोडऩे के लिए राज्य सरकार द्वारा नई गाइड लाइन जारी कर दी गई है। इसके तहत ऐसे पात्र हितग्राहियों के नाम भी प्रतीक्षा सूची में जोड़े जा सकेंगे, जिनके नाम 2011 की सामाजिक, आर्थिक एवं जाति जनगणना सूची में तो थे लेकिन ग्रामसभा द्वारा उन्हें हटा दिया गया था अथवा परिवार का नाम जनगणना सूची में था ही नहीं। विकास आयुक्त इकबाल सिंह बैंस द्वारा जारी निर्देश के अनुसार जिस परिवार का नाम सूची में जोड़ा जाना है, वह परिवार आवासहीन होना चाहिए अथवा एक अथवा दो कच्चे कक्ष वाला होना चाहिए।
विकास आयुक्त ने कहा है कि चयनित परिवार के नाम का ग्राम सभा में अनुमोदन करना होगा। इस सूची को जनपद पंचायत स्तर की समिति द्वारा परीक्षण के उपरांत जिला स्तर पर अपील समिति को भेजा जाएगा। जो आवेदन सीधे प्राप्त होंगे, उनका भी ग्राम सभा से अनुमोदन कराना होगा। इसके बाद ही आवेदन जिला स्तरीय अपील समिति को भेजा जाएगा। अपील समिति यह सूची सक्षम अधिकारी जनपद पंचायत की रिपोर्ट के आधार पर अनुशंसा सहित राज्य सरकार को भेजेगी।
आम्बेड़कर जयंती पर होंगे विविध आयोजन
किरनापुर. संविधान शिल्पकार रत्न डॉ. बाबा साहब आम्बेड़कर की 127 वीं जयंती के उपलक्ष्य में नगर मुख्यालय में विशाल रैली निकाली जाएगी। आयोजन को लेकर बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तैयार की गई। जिसमें बड़ी संख्या में विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी और सदस्य मौजूद थे। धर्मेन्द्र मेश्राम ने बताया कि 14 अप्रैल को सुबह शॉक्यमुनि बौद्ध विहार में सामूहिक पूजा वंदना कार्यक्रम कर प्रसादी वितरण किया जाएगा। इसके बाद शाम 4 बजे से रैली निकाली जाएगी। शाम 7 बजे से मंचीय कार्यक्रम, भोजनदान कार्यक्रम, 9 बजे से आर्केस्ट्रा और रात्रि 12 बजे से कव्वाली का आयोजन होगा। इस अवसर पर सभी से उपस्थिति की अपील की गई है।
Published on:
08 Apr 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबालाघाट
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
