8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कक्षा 5 वीं, 8 वीं की परीक्षा 6 मार्च से

जिले के 2728 स्कूलों के 56275 विद्यार्थी होंगे शामिल9 दिन में ही संपन्न हो जाएगी परीक्षा

2 min read
Google source verification
11.jpg


बालाघाट. बोर्ड कक्षा 5 वीं, 8 वीं की वार्षिक परीक्षा 6 मार्च से शुरु हो जाएगी। यह परीक्षा 6 मार्च से शुरु होकर 14 मार्च को संपन्न हो जाएगी। स्कूल शिक्षा विभाग के राज्य शिक्षा केंद्र ने परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया है। इन दोनों ही कक्षाओं में जिले के शासकीय व निजी 2728 स्कूलों के 56275 विद्यार्थी शामिल होंगे। इसके लिए राज्य शिक्षा केन्द्र ने आवश्यक तैयारियां प्रारंभ कर दी है।
जानकारी के अनुसार राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार कक्षा 5 वीं की परीक्षा 6 मार्च से प्रारंभ होगी। जो 13 मार्च को संपन्न होगी। इसी तरह कक्षा 8 वीं की परीक्षा 6 मार्च को शुरु होकर 14 मार्च को संपन्न होगी। दोनों ही कक्षाओं के परीक्षा सुबह 9 से 11.30 बजे के बीच संपन्न होगी।
2193 सरकारी तो 535 निजी स्कूल के बच्चे होंगे शामिल
राज्य शिक्षा केंद्र के माध्यम से आयोजित इस परीक्षा में शासकीय और निजी स्कूल के बच्चे शामिल होंगे। जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 2193 शासकीय स्कूल के 40950 तो 535 निजी स्कूल के 15325 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। परीक्षा आयोजन को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर से जारी कर दिए गए है।
कक्षा 5 वीं का टाइम टेबल
राज्य शिक्षा केन्द्र की ओर से जारी टाइम टेबल अनुसार कक्षा 5 वीं का पहला पर्चा 6 मार्च को होगा। जिसमें प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी का पर्चा हल किया जाएगा। इसी तरह 7 मार्च को गणित अथवा संगीत (दृष्टिबधितों के लिए), 11 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी या हिंदी, 12 मार्च को पर्यावरण अध्ययन, 13 मार्च को अतिरिक्त भाषा का पर्चा होगा।
कक्षा 8 वीं का टाइम टेबल
राज्य शिक्षा केन्द्र से जारी कक्षा 8 वीं के टाइम टेबल अनुसार 6 मार्च को प्रथम भाषा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, मराठी भाष का पर्चा होगा। 7 मार्च को गणित अथवा संगीत (दृष्टिबधितों के लिए), 11 मार्च को द्वितीय भाषा अंग्रेजी या हिंदी, 12 मार्च को विज्ञान, 13 मार्च को तृतीय भाषा और 14 मार्च को सामाजिक विज्ञान विषय का पर्चा होगा।