19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्षा ऋतु के पूर्व की जाए नालियों की साफ-सफाई

कलेक्टर ने बैठक में नपा अधिकारी-कर्मचारियों को दिए निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
balaghat

वर्षा ऋतु के पूर्व की जाए नालियों की साफ-सफाई

बालाघाट. वर्षा ऋतु के पूर्व शहर के सभी वार्डों के नालियों की साफ-सफाई करना और नालों की गहरीकरण कर पानी के निकासी की समुचित रूप व्यवस्था किए जाने को लेकर शुक्रवार को कलेक्टर दीपक आर्य ने नगर पालिका के अधिकारी और कर्मचारियों की एक बैठक आयोजित की। यह बैठक कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में हुई।
बैठक में कलेक्टर दीपक आर्य ने नगरपालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को आगामी समय वर्षा ऋतु के पहले शहर के सभी नालियों और सड़कों की साफ-सफाई करना और बड़े नालों का गहरीकरण कर बारिश का पानी की निकासी हो सकें इसके लिए कार्य किए जाने के निर्देश दिए।उन्होंने स्पष्ट कहा कि इस कार्य में किसी भी अधिकारी-कर्मचारी द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई कर दंडित किया जाएगा। विदित हो कि नगर पालिका परिषद बालाघाट में अभी नालियों की साफ-सफाई का कार्य नहीं हो पाया है। कुछ दिन बाद वर्षा ऋतु शुरू हो जाएगी। जिसके चलते शहर से पानी की निकासी नहीं हो पाती है। जगह-जगह जल प्लावन की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस कारण नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। शहर में पानी की निकासी की समस्या वर्षों से बनी हुई है। लेकिन आज तक इसका स्थायी समाधान नहीं हो पाया है।