21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कॉलेज व स्कूली बच्चों ने ली प्लास्टिक मुक्ती की शपथ

पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान स्कूल परिसर व आस-पास की गई साफ-सफाई

2 min read
Google source verification
कॉलेज व स्कूली बच्चों ने ली प्लास्टिक मुक्ती की शपथ

कॉलेज व स्कूली बच्चों ने ली प्लास्टिक मुक्ती की शपथ


बालाघाट/नेवरगांव वा। पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान का कारवां निरंतर जारी है। इसी कड़ी में मंगलवार को जिले के दो शैक्षणिक संस्थानों में अभियान का आयोजन किया गया। इस दौरान स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों ने प्लास्टिक मुक्त देश बनाने में सहयोग करने व स्वच्छता संबंधी शपथ ली। जानकारी के अनुसार मंगलवार को पत्रिका अभियान जिले के सर्वश्रेष्ठ जटाशंकर त्रिवेदी स्नातकोत्तर महाविद्यालय (पीजी) और वारासिवनी नेवरगांव वा के हाईस्कूल मैदान में किया गया।
पहला कार्यक्रम मुख्यालय के पीजी कॉलेज में किया गाय। यहां करीब एक सैकड़ा से अधिक छात्र-छात्राओं ने पत्रिका अभियान के तहत प्रो. अरविंद चंद तिवारी के नेतृत्व में स्वच्छता की शपथ ली। वहीं अन्य विद्यार्थियों, परिजनों और अपने आस पास के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने का संकल्प लिया। सभी विद्यार्थियों ने पत्रिका अभियान की सराहना करते हुए एक अखबार के द्वारा इस तरह के आयोजन करना मील के पत्थर साबित होने की बात कही।
इसी तरह दूसरा कार्यक्रम नेवरगांव वा के हाई स्कूल खेल मैदान में किया गया। यहां मैदान में फैले प्लास्टिक को एकत्र किया गया। नेवरगांव में स्वच्छता बनाए रखने पत्रिका अभियान के तहत अजय परिमल के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें प्लास्टिक जमा कर गांव को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर उन्हें अपना कुछ समय इस अभियान में देने की अपील की गई। परिमल ने कहा कि हमारे करने से ही कुछ नहीं होगा। आप लोग भी इस अभियान में सिर्फ अपना कुछ मिनट देकर सहयोग करें। हम यह कार्य लोगों को जागृत करने कर रहे हैं। आप भी इसमें अपनी सहभागिता देकर हमारा उत्साह वर्धन करें।
स्कूली बच्चों के सहयोग से हाई स्कूल खेल मैदान में फैले प्लास्टिक को जमा किया गया। वहीं रद्दी कागज और कपड़ों को जमा कर जलाया गया। साथ ही लोगों को प्लास्टिक मुक्त गांव बनाने के लिए सहयोग देने की अपील की गई। अजय परिमल के नेतृत्व स्कूल बच्चों ने पत्रिका स्वर्णिम भारत अभियान में अपना योगदान दिया।